Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:57 IST, August 16th 2024

Shani Pradosh: शिव जी का चाहिए साथ? सावन के आखिरी शनि प्रदोष पर करें ये खास उपाय, जानें विधि और नियम

Shani Pradosh 2024: सावन में शनि प्रदोष व्रत का बहुत ही अधिक महत्व माना जाता है। ऐसे में अगर इस दिन कुछ उपायों को करते हैं, तो आपको शिव जी का साथ मिल सकता है।

सावन शनि प्रदोष व्रत उपाय | Image: Freepik

Sawan Shani Pradosh Vrat Upay: भगवान शंकर को सोमवार के अलावा प्रदोष व्रत का भी दिन समर्पित किया गया है। इस दिन उनकी विधिवत पूजा अर्चना करने के साथ व्रत रखने का विधान है। मान्यता है कि इस एक व्रत को करने से व्यक्ति को कई सारे फायदे होते हैं। इन दिनों देवों के देव महादेव का प्रिय माह सावन चल रहा है। ऐसे में इस व्रत का महत्व कई गुना बढ़ जाता है, वहीं अगर बात सावन माह के आखिरी प्रदोष की हो तो यह व्रत कई शुभ फल देने वाला साबित हो सकता है। ऐसे में इस दिन किए गए कुछ उपाय भी आपके जीवन की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

हर महीने के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है। यह जिस दिन पड़ता है इसे उसी नाम से जाना जाता है। इस बार सावन माह के आखिरी प्रदोष व्रत तिथि की शुरुआत 17 अगस्त 2024 दिन शनिवार की सुबह 8 बजकर 6 मिनट से होगा, जिसका समापन 18 अगस्त की सुबह 5 बजकर 52 मिनट पर होगा। ऐसे में शनिवार के दिन इस व्रत का संयोग बन रहा है। वहीं शनिवार के दिन पड़ने की वजह से इसे शनि प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाएगा। ऐसे में इस खास दिन अगर आप कुछ उपायों को करते हैं, जो आपके जीवन में कई बदलाव आ सकते हैं।

सावन के आखिरी शनि प्रदोष पर करें ये खास उपाय

शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति के लिए
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि के अशुभ प्रभाव है, तो उसे शनि प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर जल, काला तिल और शमी के पत्ते अर्पित करें। इसके बाद शिव चालीसा का पाठ करें। इससे शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिल सकती है।

जीवन के सभी कष्ट और बाधाएं दूर करने के लिए
अगर किसी व्यक्ति के जीवन में कष्ट और बाधाएं हैं, तो वह शनि प्रदोष व्रत के दिन 1 कटोरी सरसों के तेल में अपनी छाया देखें। इसके बाद इस तेल को किसी शनि मंदिर में दान कर दें। इस दिन जरूरतमंदों और निर्धन लोगों को क्षमतानुसार धन दान में देना चाहिए। इससे जीवन के कष्ट दूर होते हैं और बाधाओं से मुक्ति मिलती है।

सुख-समृद्धि, खुशहाली और सफलता के लिए
घर में सुख-समृद्धि, खुशहाली और सफलता पाने के लिए शनि प्रदोष के दिन मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से घर के सदस्यों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।

भोलेनाथ और शनिदेव की कृपा पाने के लिए
शनि प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर 108 बेलपत्र अर्पित करें। इस दिन उड़द की दाल, काले जूते, और कपड़े जैसी शनिदेव से संबंधित चीजों को दान करना बहुत शुभ और लाभकारी माना जाता है।

यह भी पढ़ें… Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर पड़ रहा है सावन का आखिरी सोमवार, क्या रखा जाएगा व्रत? जानें नियम

Updated 21:57 IST, August 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.