Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:29 IST, August 10th 2024

Ravan: रावण की बेटी, जिसको हुआ हनुमान जी से प्रेम फिर क्या हुआ...

Who is the real daughter of Ravana? रावण की बेटी क्यों करना चाहते थी हनुमान जी से विवाह? क्या है पूरी घटना? जानते हैं इसके बारे में....

रावण की बेटी, जिसको हुआ हनुमान जी से प्रेम | Image: social media

Who fell in love with Hanuman? रामायण काल से जुड़ीं कई ऐसी कथाएं हमारे सामने आती हैं, जिनका जिक्र कम किया जाता है। उन्हीं में से एक है रावण की बेटी। क्या आप जानते हैं रावण की बेटी भी थी और उस बेटी को हनुमान जी से प्रेम भी हो गया था। वहीं वह हनुमान जी से विवाह करना चाहती थी। ऐसे में इस पूरी घटना के बारे में आपको पता होना चाहिए।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कौन थी रावण की बेटी और वह क्यों करना चाहती थी हनुमान जी से विवाह? पढ़ते हैं आगे... 

कौन थी रावण की बेटी? (Who is the real daughter of Ravana?)

आमतौर पर हमारे देश में तुलसीदास की रामचरितमानस और वाल्मीकि रामायण ज्यादा पढ़ी जाती है। लेकिन बता दें कि कई ऐसे देश हैं जहां पर अलग-अलग भाषाओं में रामायण अपने-अपने तरीके से लिखी गई है, जिनमें रावण की बेटी का जिक्र भी मिलता है। रावण की बेटी आधी मनुष्य और आधी मछली थी। वह बेहद सुंदर थी और उसका नाम था सुवर्णमछा, जिसे कुछ लोग सुवर्णमत्स्य के नाम से भी जानते थे। 

रावण की बेटी को जलपरी भी कहते थे। साथ ही उनका शरीर सोने का था, इस कारण ही उन्हें स्वर्णमछा कहा जाता था। बता दें कि थाईलैंड और कंबोडिया रामायण में रावण की बेटी बेहद ही पूजनीय है। इसी कारण वहां पर मानते हैं कि सोने की मछली घर पर रखने से वास्तु दोष दूर होता है और सारी मुसीबतें भी दूर होती हैं। 

बता दें कि रावण की बेटी हनुमान जी से बेहद प्रेम करती थी और उनसे शादी करना चाहती थी। अब आप सोच रहे होंगे कि सुवर्णमछा ने हनुमान जी को कब देखा? यह तब की घटना है जब हनुमान जी लंका आए माता सीता से मिलनें। उस समय जब वे लंका दहन कर रहे थे तब हनुमान जी पर रावण की बेटी की नजर गई और उन्होंने हनुमान जी को मन ही मन अपना पति मान लिया। कहते हैं कि रावण की बेटी ही वह मकरी है, जिसने हनुमान जी का पसीना निगला था और उससे उनका पुत्र मकरध्वज पैदा हुआ था।

ये भी पढ़ें - बचपन में कहां चली गईं श्रीराम की बहन? राजा दशरथ ने किसके हाथों में सौंप दी बेटी...

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 19:28 IST, August 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.