Published 21:48 IST, May 27th 2024

पुष्कर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब रामकुटी में ठहरने की बेहतरीन व्यवस्था

रामकुटी का दिव्य-शांतिपूर्ण माहौल यहां आने वाले यात्रियों का मन मोह लेता है। यहां सैलानियों को बेहद कम कीमत पर रहने और खाने-पीने की बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं।

रामकुटी | Image: social media
Advertisement

Pushkar Best Accommodation Arrangement In Ramkuti: राजस्थान का पुष्कर पूरी दुनिया में भगवन ब्रह्मा की पवित्र नगरी के रूप में विख्यात है। साल भर यहां भारतीय और विदेशी पर्यटकों और आध्यात्म की खोज में आने वाले तीर्थयात्रियों का तांता लगा रहता है। ऐसे तीर्थयात्रियों के लिए शहर की हृदयस्थली में बसा रामकुटी किसी अनमोल उपहार से कम नहीं। रामकुटी विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर से सिर्फ 1.20 मील और पुष्कर झील से सिर्फ एक मील की दूरी पर स्थित होने की वजह से सैलानियों और तीर्थयात्रियों के लिए पसंदीदा विश्राम स्थल बन चुका है।

रामकुटी का दिव्य एवं शांतिपूर्ण वातावरण यहां आने वाले यात्रियों का मन मोह लेता है। यहां सैलानियों को बेहद कम कीमत पर रहने और खाने-पीने की बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं। यहां का हरा-भरा और शांत कैम्पस ध्यान लगाने के लिए मुफीद है। साथ ही बेहद सस्ते दर पर ठहरने के लिए एसी कमरों और खाने-पीने के साथ-साथ निःशुल्क प्राइवेट पार्किंग और वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध है। आरामदायक व साफ-सुथरे कमरे, प्राइवेट बाथरूम, प्राइवेट पार्किंग शुद्ध और शाकाहारी भोजन, ध्यान और साधना के लिए अलग स्थान यहां आने वाले यात्रियों को बिलकुल अपने घर जैसा महसूस कराते हैं। वराह मंदिर से टहलते हुए सिर्फ 14 मिनट में रामकुटी पहुंच सकते हैं।

Advertisement

रामकुटी के बेसमेंट में रणछोड़दास जी महाराज करते थे विश्राम और साधना

बरसों पहले पुष्कर में पूज्य संत रणछोड़दास जी महाराज ने रामधन नाम के आश्रम की स्थापना की थी। उसी आश्रम के ठीक सामने गुरुदेव के भक्त हरिभाई नाथवानी और भागीरथभाई नाथवानी ने रामकुटी नाम के एक मकान का निर्माण कराया। रामकुटी के बेसमेंट में रणछोड़दास जी महाराज विश्राम और साधना किया करते थे।

पुष्कर में बजट होटल के लिए बेस्ट रामकुटी

गुरुदेव के निधन के बाद रामकुटी का स्वामित्व ज्योतिबेन मनुभाई फाउंडेशन के पास चला गया। इस फाउंडेशन की स्थापना मनुभाई माधवानी ने अपनी पत्नी ज्योतिबेन मनुभाई माधवानी की स्मृति में की थी। ज्योतिबेन फाउंडेशन ने रामकुटी का विस्तार कराया और इसके परिसर में एक अतिथि गृह का निर्माण कराया, जहां ठहरने के लिए बहुत ही उत्तम व्यवस्था की गई, जिसकी वजह से रामकुटी पुष्कर में बहुत जल्द प्रसिद्ध हो गया। यहां मिलने वाली उत्कृष्ट सर्विस की वजह से रामकुटी पुष्कर में काफी तेजी से लोकप्रिय हो गया। पुष्कर की यात्रा पर आने वाले यात्री बजट होटल के ऊपर रामकुटी को तरजीह देते हैं।

Advertisement

रामकुटी की सारी व्यवस्था और देखभाल ज्योतिबेन मनुभाई फाउंडेशन द्वारा ही किया जाता है। अब वहां सिर्फ संत रणछोड़दास जी महाराज के अनुयायी ही नहीं, बल्कि पुष्कर की धार्मिक यात्रा पर आये अन्य तीर्थयात्री भी ठहरते हैं। भागदौड़ भरी व्यस्त शहरी जीवनशैली से छुटकारा पाने के लिए शांति की खोज में पुष्कर जाने वाले यात्रियों के इए रामकुटी सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।

यह भी पढ़ें… VIRAL: Delhi Metro में बॉयफ्रेंड संग चढ़ी विदेशी लड़की...सफर के बाद जो VIDEO डाला, उसे देख सब हैरान

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

21:38 IST, May 27th 2024