Published 13:34 IST, December 3rd 2024
Margashirsha Vinayak Chaturthi 2024: कब है मार्गशीर्ष विनायक चतुर्थी? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Margashirsha Vinayak Chaturthi 2024: जानें साल 2024 की आखिरी विनायक चतुर्थी की तारीख, शुभ मुहूर्त, और पूजा विधि। गणेश जी की कृपा से पाएं सभी कष्टों से मुक्ति।
Advertisement
Margashirsha Vinayak Chaturthi 2024: बता दें कि जब भी कोई मांगलिक कार्य शुरू होता है या कोई शुभ कार्य किया जाता है तो सबसे पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है> भगवान गणेश जी को प्रथम देवता भी मानते हैं जो विघ्नहर्ता है यह सभी विघ्न को हर कर उस कार्य को सफल करते हैं। बता दें कि कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं। मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी इस साल कब मनाई जाएगी इसके बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी कब मनाई जा रही है और इसका शुभ मुहूर्त क्या है। पढ़ते हैं आगे...
Advertisement
मार्गशीर्ष विनायक चतुर्थी 2024 कब है?
हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष महीने में आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी विनायक चतुर्थी 4 दिसंबर को मनाई जा रही है। यह 1:10 पर दोपहर के वक्त शुरू होगी वहीं इसका समापन अगले दिन यानी 5 दिसंबर को दोपहर 12:49 पर होगा। यानी उदया तिथि की मानें तो इस बार विनायक चतुर्थी 5 दिसंबर दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। जो लोग इस दिन व्रत रखते हैं वह 5 दिसंबर दिन गुरुवार को व्रत रख सकते हैं।
विनायक चतुर्थी की पूजन विधि
ऐसे में जो लोग इस दिन व्रत रख रहे हैं वह सुबह जल्दी स्नान करें। उसके बाद भगवान गणेश जी का ध्यान करके एक चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं। भगवान गणेश की प्रतिमा को अच्छे से साफ करके रखें। फिर व्रत का संकल्प कर गणेश जी की प्रतिमा के आगे गंगाजल छोड़ें। चंदन कुमकुम से तिलक लगाएं। फूलों को अर्पित करें। फिर श्री गणेश जी का श्रृंगार करके धूप दीप दिखाएं। साथ ही भगवान गणेश जी के नाम का अर्घ्य दें। उसके बाद भगवान गणेश जी को मोदक और दूर्वा घास जरुर चढ़ाएं। आखिर में गणेश जी के मंदिरों का जाप करके आरती करें और अपनी पूजा को संपन्न करें।
Advertisement
ये भी पढ़ें - Hanuman Chalisa: इन 9 नियमों के साथ पढ़ें हनुमान चालीसा
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 13:34 IST, December 3rd 2024