पब्लिश्ड 07:47 IST, June 11th 2024
Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को करेंगे ये उपाय तो सुधर जाएगी बिगड़ी किस्मत, बनेगा हर काम
Mangalwar Ke Upay: भगवान हनुमान जी की कृपा पाने के लिए आपको मंगलवार के दिन ये खास उपाय जरूर करने चाहिए।
- धर्म और आध्यात्मिकता
- 2 min read
Mangalwar Ke Upay: हिंदू धर्म के अनुसार सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है। जिसके अनुसार मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा की जाती है। अगर आप लम्बे समय से किसी परेशानी, कलह-क्लेश, आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो आपको मंगलवार के दिन भगवान हनुमान का व्रत करना चाहिए।
कहते हैं भगवान हनुमान अपने भक्त के सभी संकटों को दूर कर देते हैं जिस कारण उन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है। ऐसे में अगर आप मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ कुछ खाय तरह के उपाय भी करते हैं तो इससे आपके जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी और सभी तरह के कष्टों का नाश होगा। तो चलिए जानते हैं कि आप मंगलवार के दिन क्या-क्या उपाय कर सकते हैं।
मंगलवार के उपाय (Mangalwar Ke Upay)
- भगवान हनुमान को खुश करने के लिए सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें। फिर स्वस्छ वस्त्र पहनकर हनुमानजी के मंदिर जाएं।
- मंदिर जाकर भगवान हनुमान की पूजा करें और उन्हें चोला अर्पित करें।
- फिर पवन पुत्र हनुमान को गुड़ और चने का भोग लगाएं। ऐसा 20 मंगलवार करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
- मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करना बेहद शुभ माना जाता है। इसका पाठ करने से आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।
- मंगलवार को हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने के साथ 'ऊँ हं हनुमते नमः' का जाप करें।
- मंगलवार के दिन मसूर की दाल, लाल गुलाब या कोई अन्य लाल फूल, तांबा आदि का दान करना शुभ माना जाता है।
- आप मंगलवार के दिन सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर इसके लेप को हनुमान जी की मूर्ति में लगाएं, इससे भगवान हनुमान खुश होंगे।
- वहीं, मंगल दोष से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
अपडेटेड 09:48 IST, June 11th 2024