Download the all-new Republic app:

Published 14:23 IST, September 22nd 2024

Jitiya Vrat 2024 Date: 24 या 25 सितंबर...? जानें जितिया व्रत का शुभ मुहूर्त और पारण का समय

Jitiya vrat 2024 date and time in hindi: जितिया व्रत का शुभ मुहूर्त कब है? जितिया का पारण कितने बजे है 2024 में? जानें इस लेख के माध्यम से...

जितिया व्रत कब है? | Image: freepik

jitiya vrat 2024 date and time in hindi: महिलाओं के लिए जितिया व्रत बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। वे अपनी संतान की सेहत की सलामती के लिए इस व्रत को रखती हैं। यदि आप भी इस व्रत को रखने जा रही हैं तो ऐसे में आपको इसकी तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में पता होना जरूरी है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप जितिया व्रत किस तिथि (Jitiya Vrat 2024 Shubh Muhurat) को रख सकती हैं और कौन-से शुभ मुहूर्त में पूजा कर सकती हैं। बता दें कि इस लेख में दी गई जानकारी आचार्य शैलेश तिवारी (Acharya Shailesh Tiwary) जी द्व्रारा दी गई है।  पढ़ते हैं आगे… 

जितिया व्रत का शुभ मुहूर्त कब है? (Shubh Muhurat of Jitiya Vrat)

  • बता दें कि यह व्रत अश्विन महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। ऐसे में सबसे पहले इसकी तिथि के बारे में जानते हैं- 
  • यह त्योहार 24 सितंबर दिन मंगलवार से लेकर 26 सितंबर दिन गुरुवार तक रहेगा। 
  • वहीं अगर इसके शुभ मुहूर्त की बात करें तो यह अष्टमी तिथि को शुरू हो रहा है और इसकी शुरुआत 24 सितंबर को दोपहर 12:38 से हो रही है। 
  • वहीं इसका समापन 25 सितंबर दिन बुधवार को होगा। चूंकि उदया तिथि 25 को है ऐसे में व्रत 25 सितंबर को रखा जाएगा। 
  • यानी आप बुधवार को पूरे दिन और रात जितिया व्रत निर्जला रख सकते हैं। 
  • वहीं अगर इसके पारण की बात करें तो 26 सितंबर दिन गुरुवार को आप प्रातकाल में पारण कर सकते हैं। इसके बाद आप घर के देवी देवताओं की पूजा करें और अपना व्रत संपूर्ण करें।

ये भी पढ़ें - हनुमान जी और शनिदेव की क्यों हुई लड़ाई? आज भी जख्मों पर लगाते हैं तेल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 14:44 IST, September 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.