Published 17:22 IST, October 20th 2024
दूरी बनाकर रखता है पति या लवर? Karwa Chauth की रात करें ये खास उपाय, रिश्तों में घुलने लगेगी मिठास
Karwa Chauth Upay: अगर किसी के रिश्तों में खठास आ गई है, पार्टनर ने दूरी बना ली है, तो करवा चौथ की रात कुछ उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं।
Advertisement
Karwa Chauth 2024 Upay: हर यानी कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि दिन रविवार 20 अक्टूबर, 2024 को देशभर में बड़ी ही धूमधाम से सुहागिन महिलाओं का बेहद खास त्योहार करवा चौथ (Karwa Chauth) मनाया जा रहा है। आज पूरे दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद अपना व्रत खोलेंगी। यह व्रत पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि के लिए जाता है, लेकिन अगर कोई अपने पति या प्रेमी के संग रिश्ते में खटास या दूरी महसूस कर रहा है, तो इस खास दिन कुछ उपायों को आजमा सकता है। जिससे रिश्तों में मिठास (Karwa Chauth Upay) के साथ कई और समस्याएं भी दूर हो सकती हैं।
करवा चौथ (Karwa Chauth) के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके गणपति महाराज और करवा माता की पूजा करती हैं। वहीं कुछ जगहों पर कुंवारी कन्याएं या जिनकी शादी पक्की हो गई है वह भी इस व्रत को करती हैं। ऐसे में अगर आपके रिश्ते में दूरी आ गई है, जि करवा चौथ (Karwa Chauth Upay) के खास मौके पर कुछ उपाय आपके काम आ सकते हैं। आइए उन उपायों (Relationship Upay) के बारे में जानते हैं।
Advertisement
करवा चौथ के उपाय (Karwa Chauth Upay)
- पहला उपाय- अगर आपके रिश्तों में कड़वाहट का जहर घुल गया है, तो इसे दूर करने के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth) की रात पीली सरसों के साथ दो गोमती चक्र एक लाल रंग के कपड़े के ऊपर रखें, फिर एक गोमती चक्र पर अपने पति या प्रेमी का नाम लिखें और दूसरे पर अपना। अब इसकी एक पोटली बना लें और इसे अपनी अलमारी में रख दें। इस उपाय को करने से आप दोनों के रिश्ते में आपसी प्यार बढ़ने लगेगा।
- दूसरा उपाय- अगर किसी महिला या पुरुष के वैवाहिक जीवन या फिर प्रेमी जोड़ों के रिश्ते में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो वह करवा चौथ (Karwa Chauth) की रात पूजा में गणेश जी को दूर्वा घास अर्पित करें। साथ ही गुड़ की 21 गोलियां बनाकर भी अर्पित करें। ऐसा करने से दोनों के रिश्ते में सुख-शांति आएगी।
- तीसरा उपाय- पति या प्रेमी की लंबी उम्र की कामना करने वाली महिलाएं करवा चौथ (Karwa Chauth) की रात पीले रंग की चूड़ियां पहनें और फिर दुर्गा चालीसा का पाठ करें। साथ ही मां दुर्गा के 108 नामों का जाप करें और भी चने की दाल और लाल सिंदूर का दान करें। ऐसा करने से पति या प्रेमी की उम्र लंबी होती है।
- चौथा उपाय- अगर कोई व्यक्ति कर्ज के बोझ तले दब चुका है, तो वह करवा चौथ के दिन रात में पूजा के समय गणेश जी को घी और गुड़ का भोग लगाएं और भगवान गणेश की आरती करें। पूजा के बाद ये घी और गुड़ गाय को खिला दें। ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलने लगती है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
17:22 IST, October 20th 2024