Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:13 IST, September 6th 2024

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर कैसे करें बप्पा की स्थापना, जानें शुभ मुहूर्त और विधि

Ganesh Chaturthi Sthapana Muhurat: अगर आप भी गणेश चतुर्थी पर बप्पा को घर ला रहे हैं, स्थापना की विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में जान लें।

गणेश चतुर्थी स्थापना विधि और शुभ मुहूर्त | Image: instagram

Ganesh Chaturthi 2024 Sthapana Vidhi Aur Shubh Muhurat: देशभर में गणेश उत्सव शुरू हो चुका है। बाजारों में लोग बप्पा की प्रतिमा लेने पहुंच रहे हैं, क्योंकि कल यानी 7 सितंबर 2024 दिन शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाने वाला है। गणपति बप्पा को समर्पित ये पर्व पूरे 10 दिनों तक चलता है, जिसे बॉलीवुड सेलिब्रेटीज से लेकर आम लोगों तक सभी बड़ी ही धूम-धाम से मनाते हैं। गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने-अपने घरों में बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं और 10 दिनों तक विधिवत पूजा अर्चना करके विसर्जन करते हैं। अगर आप भी गणेश चतुर्थी पर बप्पा को घर ला रहे हैं, तो मूर्ति स्थापना की विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

हर साल भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। इस बार ये 7 सितंबर 2024 दिन शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन लोग अपने घर में बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं और 10 दिनों तक विधिवत उनकी पूजा अर्चना करते हैं फिर अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा की विधिवत विदाई की जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि स्थापना का शुभ मुहूर्त और विधि क्या है?  

गणेश चतुर्थी स्थापना विधि क्या है?

  • गणेश चतुर्थी के दिन मूर्ति स्थापित करते समय शुभ मुहूर्त का विशेषतौर पर ध्यान रखना चाहिए।
  • मूर्ति स्थापना के लिए पूर्व और उत्तर दिशा को शुभ माना गया है। दिशा के अनुसार आसन बिछाएं और पूजा सामग्री रखें।
  • फिर एक चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाकर गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें और वहां नवग्रह बनाएं।
  • इसके बाद चौकी के पूर्व भाग में पानी से भरा हुआ एक कलश रखें और दक्षिण पूर्व दिशा में दीपक जलाएं।
  • फिर उन्हें मोदक का भोग लगाएं और आरती करें।
  • आतरी के बाद मोदक का प्रसाद सभी को बांट दें।

मूर्ति स्थापना का क्या है शुभ मुहूर्त?

अगर आप अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करने जा रहे हैं तो 7 सितंबर 2024 के दिन सुबह 11 बजकर 3 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 34 मिनट तक गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने का शुभ मुहूर्त रहेगा।  

यह भी पढ़ें… Lalbaugcha Raja: विश्व प्रसिद्ध हैं लालबागचा राजा, क्या हैं इनकी खासियत? देखें 2024 की पहली झलक

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 20:24 IST, September 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.