Published 19:42 IST, November 18th 2024
हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?
What mantra should I chant for Hanuman? हनुमान जी को सिंदूर कैसे चढ़ाएं? हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाते समय कौन सा मंत्र बोलें? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Advertisement
Lord Hanuman Mantra: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। बता दें कि इस दिन लोग हनुमान जी पर सिंदूर चढ़ाते हैं और उनकी पूजा अर्चना करते हैं। इस दिन हनुमान जी पर चोला चढ़ाया जाता है और चमेली के तेल में हनुमान जी के सिंदूर को मिलाकर उन पर मला जाता है। वहीं चोले में जनेऊ का भी इस्तेमाल होता है। लेकिन चोला चढ़ाते वक्त व्यक्ति हनुमान जी के कुछ मंत्रों का जाप कर सकता है।
ऐसे में इन मंत्रों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि हनुमान जी पर चोला चढ़ाते वक्त किन मंत्रों का जाप करना चाहिए और हनुमान जी पर सिंदूर चढ़ाने का मंत्र क्या है, इसके बारे में भी जानेंगे। पढ़ते हैं आगे…
Advertisement
हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाते वक्त कौन सा मंत्र बोलें?
- ऊँ पूर्वकपिमुखाय पंचमुखहनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रुसंहरणाय स्वाहा।
- ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
- 'ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।'
- 'ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्।'
- ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
- ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
- ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
- ॐ ऋणमोचन हनुमते नमः।
- आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर. त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि । - ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः
हनुमान जी का सिंदूर कैसे चढ़ाएं?
- सबसे पहले आप एक कटोरी में हनुमान जी का सिंदूर लें।
- अब आप उसमें चमेली के तेल की कुछ बूंदें डालें और अच्छे से मिक्स करके हनुमान जी पर चढ़ाएं।
- फिर उन पर जनेऊ चढ़ाएं और भोग भी लगाएं।
- बाद में कपड़े पहनाकर हनुमान चालीसा पढ़ें।
- हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद उनके मंत्रों का जाप करें और आरती से अपनी पूजा को पूर्ण करें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
19:42 IST, November 18th 2024