Published 20:43 IST, August 5th 2024
Hariyali Teej 2024: सुहाग पर नहीं आने देना चाहती हैं कोई आंच? हरियाली तीज पर भूलकर भी न करें ये काम
सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास माने जाने वाले हरियाली तीज (Hariyali Teej) पर व्रती महिलाओं को कुछ कामों को करने से बचना चाहिए।
Advertisement
Hariyali Teej Me Kya Nahi Kare: माता पार्वती और भगवान शंकर को समर्पित हरियाली तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन भूखी प्यासी रहकर अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं। इस व्रत को जहां महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य और संतान की प्राप्ति के लिए रखती हैं, वहीं लड़कियां अच्छे पति के लिए इस व्रत को करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए। क्योंकि आपकी एक गलती आपके व्रत को खंडित कर सकती है और आपके सुहाग पर खतरा मंडरा सकता है। आइए जानते हैं हरियाली तीज कब है और इस दिन कौन सी गलतियों को करने से बचना चाहिए।
हरियाली तीज का व्रत हर साल भगवान शिव के प्रिय माह सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। इस साल यह तिथि 6 अगस्त मंगलवार की शाम 7 बजकर 42 मिनट पर शुरू होगी, जो 7 अगस्त 2024 दिन बुधवार की रात 10 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक इस साल हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त 2024 को रखा जाएगा।
Advertisement
हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाएं न करें ये गलतियां
कपड़ें को लेकर न करें गलती
हरियाली तीज के दिन काले ये सफेद रंग के कपड़े गलती से भी न पहनें। ये नाकारात्मक शक्ति को दर्शाता है और अशुभ माना जाता है।
चुड़ियां पहननें में न करें ये गलती
इस दिन श्रृंगार का बहुत ही खास महत्व माना जाता है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं दुल्हन की तरह तैयार होती है और 16 श्रृंगार करती हैं। ऐसे में ध्यान रहे कि भूलकर भी इस दिन काली चूड़ियां न पहनें। यह नकारात्मकता को हावी करती हैं। साथ ही वैवाहिक जीवन में तनाव एवं झगड़ा बढ़ता है।
Advertisement
व्रत रखने में न करें ये गलती
हरियाली तीज का व्रत निर्जला रखा जाता है। करवा चौथ की तरह ही रात में चांद देखने के बाद ही पारण किया जाता है। ऐसे में बीच में पानी पीने की गलती नहीं करनी चाहिए। वहीं इसके अलावा इस व्रत में दूध पीना भी मना है क्योंकि तीज के व्रत में पार्वती जी के साथ-साथ शंकर जी की भी पूजा होती है और दूध शिवजी को चढ़ाने का विधान है।
तीज वाले दिन इन बातों का रखें ध्यान
हरियाली तीज के दिन गलती से भी न पति के साथ झगड़ना नहीं करना चाहिए और इस दिन पूजा-पाठ करते समय मन को शांत और प्रसन्न रखना चाहिए। ध्यान रहे कि तीज का व्रत हमेशा शुभ मुहूर्त में ही खोलना चाहिए।
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
20:43 IST, August 5th 2024