Published 23:45 IST, November 28th 2024
हनुमान जी को क्यों चढ़ाना चाहिए पान का बीड़ा? ये उपाय दूर करेगा संकट
यदि आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ऐसे में आप हनुमान जी पर पान का बीड़ा चढ़ा सकते हैं। जानते हैं इसके फायदे के बारे में....
Advertisement
Hanuman ji ke Upay in hindi: कलयुग के भगवान हनुमान कहे जाते हैं। ऐसे में लोग हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए ना जानें कौन-कौन से तरीकों को अपनाते हैं। वहीं कुछ लोग हनुमान जी पर पान का बीड़ा भी चढ़ाते हैं। बता दें कि पान के बीड़े की बहुत महिमा है। ऐसे में आप भी हनुमान जी पर पान का बीड़ा चढ़ा सकते हैं। इसके बहुत फायदे हैं, जिनके बारे में आपको पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप हनुमान जी पर पान का बीड़ा (hanuman ji par paan ka beeda) क्यों चढ़ाएं। पढ़ते हैं आगे…
Advertisement
आप हनुमान जी पर पान का बीड़ा क्यों चढ़ाएं? (Lord Hanumana Upay in Hindi)
- हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है। ऐसे में ये संकट को दूर करते हैं। यदि हनुमान जी पर बीड़ा चढ़ाया जाए तो कहते हैं व्यक्ति को हर संकट से छुटकारा मिल जाता है।
- यदि आप अपनी मनोकामना पूर्ण करना चाहते हैं तो ऐसे में आप हनुमान जी पर पान का बीड़ा चढ़ा सकते हैं। इससे जीवन में आने वाली परेशानियों से भी राहत मिल सकती है।
- यदि हनुमान जी पर पान का बीड़ा चढ़ाया जाए तो आर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिलती है। कहते हैं कि जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं और सुख समृद्धि भी आती है।
- कुछ लोगों को अनचाहा भय सताता है। ऐसे में इस भय को दूर करने में भी हनुमान जी का बीड़ा आपके बेहद काम आ सकता है। आप हर मंगलवार या शनिवार को हनुमान जी पर पान का बीड़ा चढ़ाएं।
- यदि आप अपने कार्य में सफलता पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप पान का बीड़ा हनुमान जी पर चढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से कार्य में आने वाली रुकावट भी दूर हो सकती है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
23:45 IST, November 28th 2024