Published 14:00 IST, April 9th 2024

Gudi Padwa 2024: गुड़ी पड़वा आज, इन मैसेजेस के साथ अपनों को दें इस खास दिन की बधाई

Gudi Padwa Wishes: गुड़ी पड़वा के खास मौके पर आप ये संदेश भेजकर अपनों को बधाई दे सकते हैं।

गुड़ी पड़वा 2024 | Image: Freepik
Advertisement

Gudi Padwa 2024 Wishes: हिंदू पंचांग में हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इस साल ये तिथि आज यानी मंगलवार, 9 अप्रैल के दिन पड़ रही है। महाराष्ट्र में हिंदू नववर्ष को गुड़ी पड़वा के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।

महाराष्ट्र में इस खास अवसर पर मराठी समुदाय के लोग नए कपड़े पहनकर अपने घरों के बाहर समृद्धि के प्रतीक गुड़ी को लगाते हैं और पूजा करने के बाद लोगों के साथ मिलकर इस त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं। इतना ही नहीं आज के दिन एक-दूसरे को गुड़ी पड़वा की बधाई देने के लिए कई तरह के शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप गुड़ी पड़वा के मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को क्या संदेश भेजकर इस दिन की बधाई दे सकते हैं।

Advertisement

गुड़ी पड़वा के लिए बधाई संदेश (Gudi Padwa 2024 Wishes)

1.

सौभाग्य, धन और समृद्धि, की सौगात लाई है,
गुड़ी पड़वा पर खुशियों की बहार आयी है,
गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं !

Advertisement

2.

कोयल गाती है सुरीला मल्हार
रंग बिरंगा सजता प्रकृति का आकार
हो रही है चैत्र नवरात्रि की शुरुआत  
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

3.

चैत्राची सोनेरी पहाट,
नव्या स्वप्नाची नवी लाट नवा आरंभ नवा विश्वास,
नव्या वषाची हिच तर खरी सुरुवात,
गुढीपाढव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा !

Advertisement

4.

आया रे मराठी नव वर्ष आया,
खुशियों की सौगात लाया,
हँसते गाते खुशियां मनाओ,
गुड़ी पड़वा पर सबको मिठाई खिलाओ,
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभेच्छा !

Advertisement

5.

सौभाग्य, धन और समृद्धि, की सौगात लाई है,
गुड़ी पड़वा पर खुशियों की बहार आयी है,
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं

6.

चारों तरफ हो खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजियां,
द्वारे सजती रंगोली की सौगात
आसमान में दिखे पतंगों की बारात
मुबारक हो आपको गुड़ी पड़वा का त्योहार।

7.

ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है,
हम यूं ही गुड़ी पड़वा का पर्व नहीं मनाते,
हिंदू धर्म में यह त्योहार प्रकृति के बदलाव से आते
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं

8.

मधुर संगीत सा साल खिले,
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले,
दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,
ऐसे ही रोशन रहे मराठी नव वर्ष।

ये भी पढ़ें: Hindu Nav Varsh 2024: हिंदू नववर्ष 'गुड़ी पड़वा' और 'विक्रम संवत 2081' की शुरुआत, जानिए क्या है खास

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

09:32 IST, April 9th 2024