Download the all-new Republic app:

Published 19:36 IST, December 13th 2024

रसोई से रोज निकालती हैं गाय की रोटी? खिलाने के बाद जरूर बोलें ये लाइनें

Gau Mata Ki Aarti lyrics: यदि आप रोज अपने घर से गाय माता के नाम की रोटी निकालते हैं और उन्हें खिलाते हैं तो उसके बाद गौ माता की आरती जरूर बोलें।

Gau Mata Ki Aarti lyrics | Image: social media

Gau Mata Ki Aarti lyrics: वैसे तो गायों के लिए महत्वपूर्ण दिन गोपाष्टमी है जो कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है लेकिन मान्यता है कि यदि अपने घर की रसोई से पहली रोटी गायों की निकाली जाए और उन्हें खिलाई जाए तो इससे न केवल घर से रोग दूर हो सकते हैं बल्कि कष्ट और सभी परेशानी से भी राहत मिल सकती है। ऐसे में आप गाय को रोटी खिलाने के बाद गौ माता की आरती भी जरूर पढ़ें। ऐसे में लिरिक्स के बारे में पता होना जरूरी है।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप गायों को रोटी खिलाने के बाद कौन-सी आरती पढ़ें। पढ़ते हैं आगे...

image

गौ माता की आरती (Aarti of Gau Mata)

ॐ जय जय गौमाता, मैया जय जय गौमाता ।
जो कोई तुमको ध्याता, त्रिभुवन सुख पाता।। मैया जय । ।

सुख समृद्धि प्रदायनी,  गौ की कृपा मिले।
जो करे  गौ की सेवा, पल में विपत्ति टले ।। मैया जय  । ।

आयु ओज विकासिनी, जन जन की माई।
शत्रु मित्र सुत जाने, सब की सुख दाई।। मैया जय  । ।

सुर सौभाग्य विधायिनी, अमृती दुग्ध दियो ।
अखिल विश्व नर नारी, शिव अभिषेक कियो ।। मैया जय  । ।

ममतामयी मन भाविनी, तुम ही जग माता।
जग की पालनहारी, कामधेनु माता । । मैया जय  । ।

संकट रोग विनाशिनी, सुर महिमा गायी।
गौ शाला की सेवा, संतन मन भायी । । मैया जय  । ।

गौ माँ की रक्षा हित, हरी अवतार लियो।
गौ पालक गौपाला, शुभ सन्देश दियो।। मैया जय  । ।

श्री गौमात की आरती, जो कोई सुत गावे।
"पदम्" कहत वे  तरणी, भव से तर जावे।। मैया जय  । ।

ये भी पढ़ें - कौन था 'श्रीकृष्ण की बुआ' का लड़का? क्यों हुए इसके 100 पाप भी माफ

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 19:36 IST, December 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.