Download the all-new Republic app:

Published 09:15 IST, September 7th 2024

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर चांद क्यों नहीं देखना चाहिए? जानें चंद्र को श्राप क्यों मिला...

What is the story of Moon on Ganesh Chaturthi day? गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा क्यों नहीं देखना चाहिए? जानें गणेश का चंद्रमा पर श्राप क्या था...

What is the story of Moon on Ganesh Chaturthi day? | Image: freeik

Why shouldn't I see the moon on Ganesh Chaturthi ? बता दें कि हर शुभ कार्य के लिए भगवान गणेश को पूजा जाता है। प्रथम भगवान कहे जाने वाले भगवान गणेश न केवल मांगलिक कार्यों को विघ्न पूर्वक पूरा करवाते हैं बल्कि गणेश चतुर्थी पर भक्तजन इनकी पूजा अर्चना कर इन्हें प्रसन्न भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा को नहीं देखना चाहिए। जी हां, इसके पीछे एक कारण है, जिसके बारे में आपको पता होना जरूरी है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा को क्यों नहीं देखना चाहिए। पढ़ते हैं आगे…

गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा क्यों नहीं देखना चाहिए?

पौराणिक कथा के मुताबिक, एक बार गणेश जी कुबेर देव का अहंकार नष्ट करके रात में लौट रहे थे। उस वक्त चंद्रमा अपनी चमक कैलाश पर्वत पर बिखेरे हुए था। तब एक साथ सांप मूषक के सामने आ गया। डर के कारण मूषक उछल पड़ा, जिसकी वजह से भगवान गणेश का संतुलन बिगड़ा और वे गिर पड़े। जैसे ही भगवान गिरे उस वक्त एक हंसने की आवाज आई। भगवान गणेश ने जब ऊपर देखा तो चंद्रमा हंस रहे थे। 

भगवान गणेश को बेहद क्रोध आया। ऐसे में भगवान गणेश ने चंद्रमा को श्राप दिया कि तुम अपनी चांदनी पर बड़ा गुरूर कर रहे हो। आज के बाद तुम अपनी रोशनी खो दोगे। तुरंत ही आकाश में अंधेरा छा गया। तब चंद्रमा ने गणेश जी से क्षमा मांग ली। उन्होंने कहा कि चांदनी ही उनके पहचान है अगर यही मैं खो दूंगा तो मेरा वजूद क्या रहेगा। तब गणेश भगवान ने श्राप वापस ले लिया। लेकिन गणेश चतुर्थी का दिन तुम्हें दंड देने के रूप में याद किया जाएगा। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति आज के दिन चांद देखे तो उस पर चोरी का झूठा आरोप लगता है।

ये भी पढ़ें - Ganesh Chaturthi Shayari & Status 2024: गणेश चतुर्थी पर 10 शायरियां...

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 09:18 IST, September 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.