Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:26 IST, October 28th 2024

श्रीलंका में मिली कुंभकर्ण की तलवार! साइज देख उड़े सबके होश; वायरल VIDEO में कितनी सच्चाई?

देशभर में हाल ही बड़े धूमधाम से दशहरा मनाया गया था, जिसमें रावण समेत तीन पुतलों का दहन किया गया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

कुंभकर्ण की तलवार की क्या है सच्चाई? | Image: X

Kumbhakarna's sword found in Sri Lanka! Viral Video Fact Check: रामायण (Ramayana) और रामायण (Ramayana) से जुड़ी चीजों के बारे में जानने को लेकर लोगों में काफी जिज्ञासा रहती है। अक्सर आप इंटरनेट पर रामायण (Ramayana) से जुड़ी कई चीजों के बारे में पढ़ते होंगे। इस दौरान आपको कुछ ऐसा जानने को मिलता होगा, जो आपको पहले नहीं पता होगा। 

देशभर में हाल ही में बड़े धूमधाम से दशहरा (Dussehra) मनाया गया था, जिसमें रावण (Ravan) समेत तीन पुतलों का दहन किया गया। इसमें एक पुतला रावण के भाई कुंभकर्ण का था। विजयदशमी के त्योहार पर हर जगह अलग-अलग तरह के पुतलों का दहन होता है, कुछ पुतलों के हाथ में आपने तलवार (Sword) भी देखी होगी, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें श्रीलंका (Sri Lanka) में कुंभकर्ण (Kumbhakarna) की विशालकाय तलवार (Sword) मिलने का दावा किया जा रहा है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' और फेसबुक पर न जाने कितने लोगों ने ये वीडियो शेयर किया है और हर पोस्ट में यही लाइन लिखी है-

श्रीलंका में मिली कुंभकर्ण की तलवार। रामायण कोई मिथक नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में रामायण में वर्णित लंका के राजा रावण के छोटे भाई कुंभकर्ण की 5000 इसा पूर्व की विशालकाय तलवार (Kumbhakarna Sword) मिलने का दावा किया जा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गुफा में विशाल तलवार (Giant Sword) नजर आ रही है, जिसे कुंभकर्ण की तलवार बताया जा रहा है, लेकिन इस दावे और वायरल वीडियो की आखिर सच्चाई क्या है, आइए हम आपको बताते हैं। 

4 स्लाइड में बनाया गया Video

'एक्स' और फेसबुक पर शेयर हो रहा 14 सैकेंड का ये वीडियो स्लाडशो में बनाया गया है। 4 स्लाइड आती हैं। 4 में से 2 स्लाइड में गुफा का दृश्य नजर आ रहा है। कुछ लोग खड़े हैं, जिनके चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं, जबकि 2 स्लाइड में बाहर का दृश्य नजर आ रहा है, जिसमें एक बड़े से गड्ढ़े में विशालकाय तलवार (Giant Sword) नजर आ रही है, जिसके आगे लोग बहुत छोटे नजर आ रहे हैं। 

AI के इस्तेमाल से बनीं तस्वीरें 

सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों की पड़ताल में पाया गया कि तलवार (Sword) के पास मौजूद लोगों के चेहरे साफ नहीं हैं। वहीं चारों तस्वीरें अलग-अलग नजर आ रही हैं और इनमें अतिरिक्त चमकदार बनावट थी, जो संकेत देते हैं कि इन तस्वीरों को बनाने के लिए AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तमेाल किया गया है। दरअसल AI को लेकर माना जाता है कि इस तकनीक के जरिए बहुत काल्पनिक चीजें बनाई जाती हैं। यानि जिन तस्वीरों के आधार पर कुंभकर्ण की तलवार (Kumbhakarna Sword) मिलने का दावा किया जा रहा है, वो फर्जी है। 

ये भी पढ़ें- Dhanteras- Diwali पर इन 3 राशियों की पलट सकती है किस्मत! 30 साल बाद शनि देव बना रहे हैं राजयोग

 

अपडेटेड 20:26 IST, October 28th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: