Download the all-new Republic app:

Published 22:02 IST, October 13th 2024

Ekadashi Parana Niyam: क्या खाकर खोले पापांकुशा एकादशी व्रत? जानें विधि और पारण समय

Papankusha Ekadashi का व्रत बहुत ही खास माना जाता है। अगर आपने भी यह व्रत रखा है, तो इसके पारण की विधि, समय और क्या खाकर खोले इसके बारे में जरूर जान लें।

पापांकुशा एकादशी पारण | Image: Freepik

Papankusha Ekadashi Parana Niyam: हिंदू धर्म में बेहद खास माने जाने वाले एकादशी व्रत में कई महत्वपूर्ण एकादशियां भी आती है, जिसमें से एक पापांकुशा एकादशी (Papankusha Ekadashi ) भी है। जिस तरह से इस व्रत को करने के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है, ठीक उसी तरह से इसे खोलने के लिए भी विधि, नियम और शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखा जाता है। अगर आपने भी पापांकुशा एकादशी (Papankusha Ekadashi 2024) का व्रत रखा है, तो चलिए जानते हैं कि इस व्रत को क्या खाकर खोलना चाहिए और पारण (Parana) की विधि और मुहूर्त क्या है?

आपको बता दें कि इस बार पापांकुशा एकादशी का व्रत (Papankusha Ekadashi Vrat Date) दो दिनों का पड़ा है। ऐसे में कुछ भक्तों ने इस व्रत को रविवार 13 अक्टूबर, 2024 को रखा है, तो वहीं कुछ लोग उदया तिथि को मानते हुए 14 अक्टूबर, 2024 को रखेंगे। अगर आपने 13 अक्टूबर को एकादशी का व्रत रखा है, तो चलिए जानते हैं कि आप किस समय पारण (Papankusha Ekadashi Ka Parana Kab Karna Chahiye) कर सकते हैं।

पापांकुशा एकादशी व्रत पारण शुभ मुहूर्त (Auspicious time for breaking Papankusha Ekadashi fast)

धार्मिक ग्रंथों और शास्त्रों के मुताबिक एकादशी व्रत का पारण हमेशा द्वादशी तिथि में ही करना चाहिए, तभी आपके व्रत और पूजा का फल मिलेगा। ऐसे में दिन लोगों ने 13 अक्टूबर 2024 को पापांकुशा एकादशी (Papankusha Ekadashi Vrat) का व्रत रखा है, वह 14 अक्टूबर की दोपहर 1 बजकर 16 मिनट से लेकर 3 बजकर 34 मिनट तक के बीच में पारण कर सकते हैं। वहीं जो लोग 14 अक्टूबर को व्रत रखेंगे वह 15 अक्टूबर की सुबह बजकर 22 मिनट से सुबह 8 बजकर 40 मिनट तक पारण कर सकते हैं।

पापांकुशा एकादशी पारण की विधि (Papankusha Ekadashi Parana Vidhi)

  • इस दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर नहा-धोकर साफ कपडे़ पहनें।
  • फिर मंदिर को साफ करें, जहां आपने वेदी स्थापित की हो।
  • फिर श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें।
  • गोपी चंदन और हल्दी का तिलक लगाएं।
  • इसके बाद देसी घी का दीया जलाएं और पीले फूलों की माला अर्पित करें।
  • साथ ही घर में बनी हुई मिठाइयों का भोग लगाएं। पूजा में तुलसी पत्र अवश्य शामिल करें।
  • इसके बाद 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का 108 बार जाप करें।
  • भक्ति भाव के साथ आरती करें। अंत में शंखनाद करें।

क्या खाकर खोले पापांकुशा एकादशी का व्रत? (What to eat parana on ekadashi)

  • धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक भगवान विष्णु को तुलसीदल अतिप्रिय है। ऐसे में एकादशी व्रत का पारण करने के लिए तुलसी दल मुंह में डाल सकते हैं।
  • मान्यता है कि आंवले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है, इसलिए एकादशी पारण के लिए आंवले का इस्तेमाल करना भी शुभ होता है।
  • यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे की जिस चावल को एकादशी पर खाने की मनाही है उसी चावल को खाकर एकादशी का पारण करना शुभ होता है।
  • मान्यता है कि एकादशी व्रत पारण के लिए पकाए जा रहे भोजन में गाय के घी का प्रयोग जरूर करना चाहिए। ये सेहत के लिए भी अच्छा होता है।

यह भी पढ़ें… Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर भद्रा का साया, इन 12 नामों से करें व्रत शुरू; पति पर नहीं आएगी आंच

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 22:02 IST, October 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.