Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:50 IST, October 12th 2024

Dussehra Upay: दशहरे पर करें अपराजिता के फूलों से ये खास उपाय, खुलने लगेंगे समृद्धि के रास्ते

Dussehra बहुत ही खास होता है। ऐसे में इस दिन अपराजिता के फूलों से किए गए कुछ उपाय आपकी समृद्धि के रास्ते खुलने लगते हैं। आइए उन उपायों के बारे में जानते हैं।

दशहरा पर अपराजिता के फूलों के उपाय | Image: Freepik

Dussehra par aparajita phool ke upay: आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाने वाला दशहरे (Dussehra 2024) का पर्व हिंदू धर्म में बहुत ही खास और महत्वपूर्ण माना जाता है। क्योंकि इस दिन मां दुर्गा (maa durga) ने महिषासुर का और भगवान राम ने रावण (Ravan) का वध किया था। इसलिए इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में जाना जाता है और पूजा अर्चना की जाती है। वहीं मान्यता है कि इस दिन अगर पूजा के साथ अपराजिता (aparajita) के फूलों से कुछ उपायों को करते हैं, तो जीवन में समृद्धि के रास्ते खुलते हैं। आइए उन उपायों के बारे में जानते हैं।

हिंदू धर्म में कोई भी पूजा-पाठ हो बिना फूलों के पूरा नहीं होता है, वहीं इनमें कई ऐसे फूल (flower) भी होते हैं, जो भगवान को अतिप्रिय होते हैं। इन्हीं में एक फूल अपराजिता का भी है, जो मां लक्ष्मी को बेहद पसंद है। वहीं अगर इन फूलों से दशहरे के दिन कुछ उपायों को किया जाता है, तो माता लक्ष्मी (maa laxmi) का आशीर्वाद प्राप्त होने के साथ घर में धन-समृद्धि की वास बना रहता है। तो चलिए जानते हैं कि अपराजिता (aparajita phool ke upay) के कौन-कौन से उपाय दशहरे पर करने चाहिए।

दशहरे पर जरूर करें अपराजिता के फूलों से ये खास उपाय

धन लाभ के लिए
दशहरे (Dussehra) के दिन पूजा-पाठ के समय मां लक्ष्मी को अपराजिता के फूलों को जरूर आर्पित करना चाहिए। ऐसा करने पर साधक को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और घर में धन-समृद्धि बनी रही रहती है।

धन आकर्षित करने के लिए
दशहरे के दिन पूजा के समय मां लक्ष्मी को 7 अपराजिता (aparajita) के फूलों से बनी माला अर्पित करें। पूजा के बाद इस माला को घर-दुकान की तिजोरी में रख लें। ऐसा करने पर धन आकर्षित होता है और तिजोरी कभी भी खाली नहीं होती है।

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से परेशान है, तो उसे दशहरे के दिन अपराजिता के फूलों का ये उपाय जरूर करना चाहिए। इस दिन घर के मुख्य द्वार पर एक बर्तन में पानी भरकर उसमें कुछ अपराजिता के फूल डालें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और व्यक्ति के लिए समृद्धि के रास्ते खुलने लगते हैं।

गृह-क्लेश दूर करने के लिए
अगर किसी के घर में हमेशा लड़ाई झगड़ा और अशांति का माहौल बन रहता है, तो उसे दशहरे के दिन घर के ईशान कोण यानी (उत्तर-पूर्व दिशा) में किसी बर्तन में अपराजिता के फूलों को डालकर रखना चाहिए। इससे जातक के घर में मौजूद सभी नकारात्मकताओं से छुटकारा मिल सकता है और गृह-क्लेश दूर होता है। घर में शांति का माहौल बना रहता है। 

यह भी पढ़ें… Maha Navami Quotes & Wishes 2024: पढ़ें महानवमी पर 10 कोट्स

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 15:50 IST, October 12th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: