Published 12:38 IST, July 17th 2024

Devshayani Ekadashi 2024: आर्थिक संकट होगा खत्म! बस आज के दिन कर लें नारियल के ये आसान उपाय

Devshayani Ekadashi Upay: देवशयनी एकादशी के मौके पर आप नारियल से जुड़े ये खास और आसान उपाय कर सकते हैं।

देवशयनी एकादशी उपाय | Image: Freepik
Advertisement

Devshayani Ekashi ke liye Nariyal ke upay: हिंदू धर्म में हर महीने पड़ने वाली एकादशी (Ekashi) तिथि के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा की जाती है। वैसे तो सभी एकादशी तिथि बेहद खास होती है लेकिन आषाढ़ माह में पड़ने वाली एकादशी का विशेष महत्व होता है। जो कि आज यानी बुधवार, 17 जुलाई को मनाई जा रही है।

पुराणों के मुताबिक, आषाढ़ माह में पड़ने वाली एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु इस चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं। यही वजह है कि इसे देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekashi) भी कहा जाता है। माना जाता है कि अगर कोई भक्त इस दिन श्रद्धा भाव से भगवान विष्णु की पूजा करता है तो विष्णुजी उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

Advertisement

वहीं अगर आप किसी तरह के आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो आपको देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने के साथ-साथ नारियल के कुछ आसान उपाय भी करने चाहिए। इन उपायों को करने से आपको धन लाभ मिलने के साथ-साथ मान-सम्मान भी मिलेगा। तो चलिए जानते हैं ये उपाय कौन से हैं।

देवशयनी एकादशी पर करें नारियल के उपाय (Coconut Remedies on Devshayani Ekashi)

  • देवशयनी एकादशी तिथि के मौके पर आपको विष्णुजी के मंदिर जाकर उन्हें नारियल अर्पित करना चाहिए। इससे भगवान विष्णु का आशीर्वाद सदैव आप और आपके परिवार पर बना रहेगा।
  • देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा शुरू करने से पहले आपको नारियल के जल से उनका जलाभिषेक करना चाहिए। इससे भगवान जल्दी प्रसन्न होकर भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
  • आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद उन्हें अर्पित किए गए नारियल को पीले रंग के कपड़े में लपेटकर धन की तिजोरी में रख दें। इससे आपको खूब धन लाभ होगा और घर में कभी धन की कमी नहीं होगी।
  • देवशयनी एकादशी के मौके पर भगवान विष्णु की पूजा करते समय उन्हें एकाक्षी नारियल जरूर अर्पित करें। इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी और आपकी तिजोरी हमेशा धन से भर रहेगी। साथ ही आपके मान-सम्मान में भी खूब बढ़ोतरी होगी।
  • देवशयनी एकादशी के दिन पीपल के पेड़ पर नारियल का जल अर्पित करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में अगर आप पीपल के पेड़ पर नारियल का जल अर्पित करते हैं तो भगवान अति प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे। 

ये भी पढ़ें: Devshayani Ekashi 2024: देवशयनी एकादशी आज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और व्रत पारण का समय

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

09:41 IST, July 17th 2024