Published 16:58 IST, November 18th 2024
2025 में संभलकर रहें 3 राशियां, टूट सकता है दुखों का पहाड़! शनि-राहु बनाएंगे महाविनाशकारी पिशाच योग
Grah Gochar: जहां कुछ राशियों के लिए साल 2025 काफी अच्छा रहने वाला है, वहीं कुछ के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट सकता है। आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में...
Advertisement
Shani Rahu Yuti In 2025: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक एक निश्चित अवधि में सभी ग्रहों की चाल (Grah Gochar) में बदलाव होता है, जिसका कुछ राशियों पर अच्छा तो कुछ पर बुरा प्रभाव पड़ता है। वहीं सभी ग्रहों (Grah) में बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले ग्रह कर्मफलदाता शनि देव हैं। यह जातकों को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। शनि (Shani Gochar) की चाल बहुत ही धीमी है, ऐसे में एक राशि (Zodiac Signs) से दूसरी राशि में इनके जाने में करीब 30 साल का समय लग जाता है। वर्तमान में शनि कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में विराजमान हैं, लेकिन 2025 में मीन राशि में प्रवेश करेंगे जहां राहु के साथ युति हो रही है, जिससे महाविनाशकारी पिशाच योग का निर्माण हो रहा है, जो कुछ राशियों के लिए बहुत ही चुनौतियों और मुश्किल भरा समय लेकर आएगा। तो चलिए जानते हैं इसमें कौन-कौन सी राशियां शामिल हैं?
वैदिक पंचांग (Vedic Almanac) के मुताबिक शनि ग्रह (Shani Gochar) वर्तमान समय में कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में विराजमान हैं, लेकिन अगले साल यानि 2025 में 29 मार्च की रात 10 बजकर 7 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। जहां पहले से ही राहु ग्रह (Rahu Grah) विराजमान है। ऐसे में दोनों की युति राहु महाविनाशकारी पिशाच (Rahi-Shani Yuti Mahavinashkaari Pishaach Yog) योग का निर्माण करेगी, जो राहु के राशि परिवर्तन करने के साथ ही समाप्त होगा। ऐसे में इस युति की चपेट में कुछ राशियां आने वाली है, तो चलिए जानते हैं कि किन राशियों को साल 2025 में संभलकर रहने की जरूरत है।
Advertisement
2025 में संभलकर रहें ये राशियां, टूट सकता है दुखों का पहाड़!
मीन राशि (Meen Rashi/Pisces)
शनि और राहु की युति (Rahu-Shani Yuti) से मीन राशि (Pisces) के जातकों के जीवन में थोड़ी सी उथल-पुथल मच सकती है, क्योंकि इस राशि के लग्न भाव में शनि (Shani Grah) और राहु (Rahu Grah) की युति हो रही है। ऐसे में मीन राशि वालों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वहीं नौकरी (Job) और बिजनेस को लेकर भी थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। इसलिए थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। वहीं वैवाहिक जीवन (Meen Rashi Married Life) में भी किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में मीन राशि के जातकों को साल 2025 में थोड़ा संभलकर रहने की जरुरत है।
कन्या राशि (Kanya Rashi/Virgo Sun Sign)
राहु और शनि (Rahu-Shani) की युति से बन रहा महाविनाशकारी योग कन्या राशि (kanya Rashi) के जातकों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पिशाच योग इस राशि (Virgo Sun Sign) के सप्तम भाव में बनने जा रहा है। ऐसे में इस राशि जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरुरत है। इस दौरान किसी प्रकार के निवेश से बचें, धैर्य से काम लें। वहीं वैवाहिक जीवन (Kanya Rashi Married Life) को लेकर भी सतर्क रहे, क्योंकि इसमें भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पति-पत्नी के बीच मतभेद हो सकते हैं। गृहस्थ जीवन में सुखों की कमी हो सकती है। साथ ही इस दौरान पार्टनरशिप में किए गए व्यवसाय में हानि के योग बन रहे हैं, इसलिए ऐसा करने से बचें।
Advertisement
मकर राशि (Makar Rashi/Capricorn)
राहु और शनि के युति से बनने वाले महाविनाशकारी पिशाच योग की चपेट में मकर राशि भी है। इस राशि (Capricorn) के तीसरे भाव में यह योग बनने वाला है, जो जातकों के लिए रिश्तों से लेकर आर्थिक स्थिति तक के लिए अच्छा नहीं रहेगा। इस दौरान मकर राशि (Makar Rashi) के भाई-बहनों के सुख में कमी आ सकती है। आपके द्वारा किए गए काम, लगन और परिश्रम का फल भी आपको नहीं मिलेगा। साथ ही मानसिक तनाव से ग्रसित रहेंगे। दोस्त, परिवार या पड़ोसियों से विवाद हो सकता है। ऐसे में थोड़ा संभलकर रहें और विवाग से बचें। वहीं अगर बात करें स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों की तो इस दौरान दमा और सांस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। राहु और शनि की युति (Rahu-Shani Ki Yuti) के दौरान दो भी निर्णय लें बहुत ही सोच समझ कर ही लें।
यह भी पढ़ें… Grah Gochar: इन राशियों पर मेहरबान होने वाले हैं सूर्य देव, नई नौकरी के साथ धन लाभ के बन रहे योग
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
16:58 IST, November 18th 2024