Published 16:03 IST, July 1st 2024

Astrology: जीवन में आ रही समस्याओं से हैं परेशान? जेब में रखें हल्दी की गांठ, समय होगा बलवान

कई बार व्यक्ति के जीवन में बिना वजह कई तरह की समस्याएं आने लगती है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए आपको बस हल्दी की गांठ को अपनी जेब में रखना होगा।

हल्दी गांठ के फायदे | Image: Freepik
Advertisement

Haldi Ganth Ke Upay: आम तौर पर सभी घरों में हल्दी का इस्तेमाल एक मसाले के रूप में किया जाता है, लेकिन हिंदू धर्म में इसे बहुत ही पवित्र और शुद्ध माना गया है। यही वजह है कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य में हल्दी को जरूर शामिल किया जाता है। वहीं इसे ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। कहते हैं कि अगर इससे जुड़े कुछ उपाय किए जाए तो व्यक्ति की किस्मत बदल सकती है। इसी तरह जेब में हल्दी की गांठ रखना भी कई तरह के लाभ पहुंचाता है।

दरअसल, सनातन धर्म में हल्दी (Haldi) का बहुत ही विशे। महत्व होता है। पूजा-पाठ से लेकर मांगलिक कार्यों तक में इसका इस्तेमाल किया जाता है। वहीं वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में हल्दी के कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की सभी समस्याएं खत्म हो सकती है। उसी में से एक हल्दी की गांठ को जेब (Pocket) में रखना भी है। आइए जानते हैं कि हल्दी की गांठ (Haldi Ganth) को जेब में रखने से क्या-क्या लाभ हो सकते हैं।

Advertisement

जेब में हल्दी की गांठ रखने से होते हैं ये फायदे

मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न (Maa Lakshmi)
वास्तु शास्त्र के मुताबिक जेब में हल्दी की गांठ रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उस व्यक्ति पर हमेशा उनकी कृपा बनी रहती है।

धन की कमी नहीं होती ( Short Of Money)
जो व्यक्ति जेब में हल्दी की गांठ (Haldi Ganth Ke Fayde) रखना है, उसे कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है, क्योंकि हल्दी को बहुत ही शुभ माना गया है और इसे जेब में रखने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।

Advertisement

कर्ज से मिल सकती है मुक्ति (Freedom From Debt)
शास्त्र के मुताबिक जेब में हल्दी की गांठ (Haldi Ganth Ke Upay) रखने से जीवन में शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही इससे कर्ज से मुक्ति भी मिल सकती है। यह उपाय काफी कारगर माना जाता है।

नकारात्मक ऊर्जा से बचाती है (Protects From Negative Energy)
अगर कोई व्यक्ति अक्सर ही अपने आस-पास नकारात्मक ऊर्जा का एहसास करता है, तो उसे हमेशा अपनी जेब में हल्दी की गांठ को रखना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है।

Advertisement

जीवन में मिलती है सफलता (Success In Life)
अगर कोई व्यक्ति जीवन में बार-बार असफलता का सामना कर रहा है। तो ऐसे में उसे अपनी जेब में हल्दी की गांठ रखना शुरू कर देना चाहिए। ऐसा करने पर उसके जीवन में सफलता के द्वार खुल सकते हैं।

नौकरी में मिल सकता है प्रमोशन (Promotion In Job)
अगर लंबे समय से नौकरी में प्रमोशन नहीं मिला है, तो आपको अपने साथ हल्दी की गांठ रखनी चाहिए। इससे जल्दी ही प्रमोशन के योग बनते हैं।

Advertisement

रोगों से मिल सकती है मुक्ति (Relief From Diseases)
अगर कोई व्यक्ति हमेशा बीमार रहता है, तो उसे अपने पास हल्दी की गांठ रखनी चाहिए। इससे रोगों का नाश होता है और आरोग्य जीवन की प्राप्ति होती है। 

यह भी पढ़ें… Yogini Ekashi Niyam: योगिनी एकादशी के एक दिन पहले कर लें ये काम, जानें क्या है तिथि और नियम

Advertisement

16:03 IST, July 1st 2024