Download the all-new Republic app:

Published 16:16 IST, October 19th 2024

'स्वच्छ भारत' से मेक इन इंडिया तक...वाराणसी दौरे से पहले सुर्खियों में PM मोदी का 10 हाथ वाला पोस्टर

वाराणसी की सड़कों पर लगा पीएम मोदी का 10 हाथों वाला पोस्टर मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है। इस पोस्टर में PM मोदी को युग पुरुष के अवतार में दिखाया गया है।

'स्वच्छ भारत' से मेक इन इंडिया तक...वाराणसी दौरे से पहले सुर्खियों में PM मोदी का 10 हाथ वाला पोस्टर | Image: PTI / Republic Video Grab

PM Modi 10 Hands Poster: रविवार (20 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे और वहां की जनता को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान वाराणसी की जनता को कई बड़ी सौगात देने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के इस दौरे से पहले पूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में जगह-जगह पीएम मोदी के पोस्टर और बैनर लगवाए हैं। इन पोस्टरों में पीएम मोदी का एक 10 हाथों वाला पोस्टर काफी सुर्खियां बटोरता हुआ दिखाई दे रहा है।  

वाराणसी की सड़कों पर लगा पीएम मोदी का 10 हाथों वाला पोस्टर मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युग पुरुष के अवतार में दिखाया गया है। उनके 10 हाथों में केंद्र सरकार की अलग-अलग योजनाएं हैं। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री देशवासियों के लिए एक साथ कई संदेश देते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में पीएम मोदी के हाथ में स्वच्छता अभियान, दूसरे हाथ में अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर, एक और हाथ में स्मार्ट सिटी मिशन, मेक इन इंडिया,  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आर्टिकल 370, डिजिटल इंडिया सहित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी कई योजनाओं को दर्शाया गया है।


पोस्टर में दिखाई पीएम मोदी की कार्यशैली

बीजेपी कार्यकर्ताओं में पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर काफी उत्साह है। कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पीएम मोदी के पोस्टर के बैकग्राउंड में भारत का नक्शा बना हुआ है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता ने इस पोस्टर को लेकर कहा कि पीएम मोदी के दौरे से पहले लगे इस पोस्टर से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होता दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर में पीएम मोदी ने एक हाथ में झाड़ू भी ले रखी है और इसी महीने देश ने अपना 10वां स्वच्छता अभियान दिवस भी मनाया था। साल 2014 में पीएम मोदी ने गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को ही स्वच्छ भारत दिवस के रूप में चुना। इस पोस्टर के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की कार्यशैली को भी दर्शाया है।


काशी के मंगल केवट ने जताई पीएम मोदी से मिलने की इच्छा

वहीं वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे से पहले काशी के मंगल केवट ने एक बार फिर से पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जताई है। मंगल केवट ने पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए पहले से तैयारी कर ली है। मंगल केवट अपनी सफाई वाली ट्राली लेकर राजघाट पुल पर बैठ गए हैं। मीडिया सूत्रों के मुताबिक जब उनसे पूछा गया कि वो अब क्यों पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं तो उन्होंने बताया कि वो अपनी मांगों को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए बैठे हैं।मैं उन्होंने बताया कि वो पीएम मोदी से मिलकर गंगा सफाई अभियान को और तेज बनाने की अपील करेंगे और राजघाट पुल से आने-जाने लोगों के लिए गंगा में कूड़ा कचरा नहीं फेंकने के लिए सख्त नियम बनाने की मांग करूंगा।


ऐसा रहेगा पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का शेड्यूल

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर दोपहर के लगभग 12 बजे पहुंचेंगे जहां से वो रिंग रोड स्थित शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी वाराणसी में लगभग एक हजार लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम जाकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। शाम को 6 बजे के लगभग पीएम मोदी दिल्ली के लिए वापसी का प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ेंः PM मोदी के दौरे से पहले वाराणसी में 500 से अधिक होर्डिंग लगाए गए

Updated 16:16 IST, October 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.