Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:29 IST, February 28th 2024

'हम पाकिस्तान से अभिनंदन को सुरक्षित वापस लेकर आए... INDI-कांग्रेस कर पाती क्या', PM मोदी की हुंकार

तमिलनाडु में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और स्टालिन सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, तमिलनाडु की उन्नति के लिए कोई काम नहीं किया।

PM Modi in Thoothukudi, Tamil Nadu | Image: PTI

PM Modi Tamilnadu Visit:  प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) बुधवार को दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगात दी। पीएम ने तमिलनाडु में 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की नयी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। तिरुनिवेली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।


तमिलनाडु के तिरुनिवेली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "कल मैं तिरुपुर और मदुरै में था, आज मुझे तिरुनिवेली आने का सौभाग्य मिला है। इन सभी स्थानों पर मुझे एक बात समान दिखी। बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं, गरीब, मिडल क्लास, तमिलनाडु का हर वर्ग, हर समाज आज पूरे विश्वास के साथ भाजपा के साथ खड़ा नजर आ रहा है। इसकी वजह है स्थानीय सरकार के प्रति जनता का अविश्वास।

DMK ने तमिलनाडु की उन्नति के लिए कोई काम नहीं किया

पीएम मोदी ने कांग्रेस और स्टालिन की सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि तमिलनाडु की उन्नति के लिए कोई काम नहीं किया।  केंद्र के प्रयासों के कारण तमिलनाडु आधुनिकता की नयी ऊंचाईयों को छू रहा है। तमिलनाडु की धरती का भगवान श्री राम के साथ जो संबंध है वह दुनिया जानती है। सदियों के बाद राम मंदिर के निर्माण पर पूरा देश खुश है। इसी विषय पर संसद में एक प्रस्ताव आया था लेकिन इस दौरान DMK के सारे सांसद सदन छोड़कर भाग गए। DMK के इस व्यवहार ने फिर साबित किया है कि उन्हें आपके आस्था से कितनी नफरत है।

हम पाकिस्तान से अपने पायलट सुरक्षित वापस ले आए-PM मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा,भाजपा राष्ट्र प्रथम का सिद्धांत लेकर चलने वाली पार्टी है। हम पाकिस्तान से अपने पायलट अभिनंदन को सुरक्षित वापस लेकर आए। कतर में जिन भारतीयों को फांसी की सजा हुई थी उन्हें भारत सरकार सुरक्षित वापस लाई। अगर कांग्रेस या INDI गठबंधन की सरकार होती तो क्या यह संभव था? कांग्रेस, INDI गठबंधन की सरकार तो ऐसी रही है जो सालों से पाकिस्तान की जेल में पड़े एक भारतीय की सुरक्षा के लिए भी कुछ नहीं कर पाई थी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भाजपा सरकार में पहली बार दिल्ली से तमिलनाडु की दूरी इतनी कम हुई है। आज गरीब, किसान, महिला और युवा से जुड़े योजना का लाभ भारत के दक्षिणी कोने तक पहुंच रहा है। 5 साल पहले तमिलनाडु के सिर्फ 20 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल आता था, आज जल जीवन मिशन के कारण 1 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचता है। 

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में पीएम मोदी ने बताया 'कड़वा सच', बोले- UPA ने विकास...

 

Updated 14:29 IST, February 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.