Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:26 IST, May 16th 2024

'जब रात को बिस्तर पर जाता, मुझे आपके चेहरे याद आते हैं', PM मोदी ने ऐसा क्यों कहा?

Bhadohi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भदोही की जनता को संबोधित किया।

PM modi | Image: PTI/file

Bhadohi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भदोही की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब रात को बिस्तर पर जाता मुझे आपके चेहरे याद आते हैं। जो दिनभर मैंने देखा है, रात में एक के बाद एक घटना मेरे सामने। ये ईश्वर कृपा के बिना संभव नहीं है। इतना प्यार, आशीर्वाद मां विंध्यवासिनी की कृपा के बिना कैसे हो सकता है?

'सपा सरकार में वन डिस्ट्रिस्ट वन माफिया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'सपा सरकार में वन डिस्ट्रिस्ट वन माफिया होता था। हर डिस्ट्रिक्ट का अलग माफिया। जिले इन्होंने माफिया को ठेके पर दे रखा था। युवाओं का भविष्य नहीं होता था। जब से योगी जी आए हैं, पूरा माहौल बदल गया है। अब जनता नहीं, माफिया डरते हैं।'

'आपके माता-पिता की सेवा वैसे ही करूंगा जैसे...'

पीएम मोदी ने कहा- 'हर परिवार बुजुर्ग माता-पिता,चाचा चाची, नाना, नानी होते हैं। बुजुर्ग को 70 साल बाद बीमारी आ ही जाती है। बड़ी बीमारी आ जाती है तो मैंने एक काम तय किया। आपका बोझ कम करना, जो बेटे-बेटी कमाते हैं, जिनके घर में 70 की आयु से ऊपर के लोग हैं, अगर बीमारी में हैं तो उनके बेटे-बेटी को इलाज का खर्चा नहीं करना पड़ेगा, वो मोदी करेगा। आपके माता-पिता की सेवा वैसे ही करूंगा जैसे आप करते हैं, ये मोदी की गारंटी।'

'वो गरीबी क्या जानें...'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा- 'किसान मोदी के आने के बाद अन्नाज पैदा करने लगे क्या? सोनिया जी की रिमांड वाली सरकार मेरे आने से पहले चलती है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा गरीबों को मुफ्त में अनाज दे दो, उस समय के प्रधानमंत्री ने कहा नहीं। वो गरीबी क्या जानें, आपका बेटा, आपका सेवक जो गरीबी को जीकर आया है, वो बैठा ना 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन पहुंच रहा है। गरीब का चूल्हा जलता रहना चाहिए, गरीब का बच्चा भूखा नहीं रहना चाहिए। मैं गारंटी देता हूं, आने वाले पांच साल भी मुफ्त राशन मिलता रहेगा। यूपी में ढाई करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान निधि के 70 हजार करोड़ रुपये मिल चुके हैं।'

ये भी पढ़ेंः Delhi से बड़ी खबर, स्वाति मालीवाल से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम

Updated 15:51 IST, May 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.