Download the all-new Republic app:

Published 10:16 IST, March 29th 2024

बिल गिट्स से हसते हुए बोले PM Modi- 'हमारे यहां तो बच्चे पैदा होते ही 'आई' और AI दोनों बोलते हैं'

बिल गिट्स से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हमारे यहां तो बच्चे अपनी मां को आई कहते हैं और पैदा होते ही ए और AI दोनों की बोलता है।

PM Modi & BillGates | Image: X@BJP4India
Advertisement

PM Modi and Bill Gates Discuss on Digital Revolution in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स ने टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका और लाभों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कभी-कभी मैं मजाक करता हूं कि हमारे यहां तो बच्चे अपनी मां को आई कहते हैं और पैदा होते ही आई और AI दोनों की बोलता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स ने बताया कि 2023 G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान एआई का उपयोग कैसे किया गया और काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के दौरान उनके हिंदी भाषण का तमिल में अनुवाद कैसे किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री ने बताया कि नमो ऐप में एआई का उपयोग किस तरह किया जा रहा है जिससे भारत में हर भाषा के लोग संवाद समझ सके। 

Advertisement

टेक्नोलॉजी क्रांति में भारत करेगा सबसे बेहतर काम-PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स से कहा कि, ‘ऐतिहासिक रूप से पहली और दूसरी टेक्नोलॉजी क्रांति के दौरान हम पिछड़ गए क्योंकि हम एक उपनिवेश थे। लेकिन अब चौथी टेक्नोलॉजी क्रांति के बीच में डिजिटल तत्व इसके मूल में है और मुझे विश्वास है कि भारत इसमें बहुत बड़ा करेगा जिसमें सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।’

प्रधानमंत्री आवास पर बिल गेट्स से खास बातचीत 

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में उनसे सवाल किया कि टेक्नोलॉजी के दौर में आप किन चीजों को लेकर उत्साहित हैं? इसके बाद पीएम मोदी ने अपने जवाब में तीन महत्वपूर्ण विषयों को गिनाया। उन्होंने कहा कि वो जिन तकनीकी प्रगतियों को लेकर सबसे अधिक उत्साहित हूं, वो स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा के क्षेत्रों में हैं। प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी के साथ बिल गेट्स बातचीत कर रहे थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें : एसटी हसन का टिकट कटा तो अखिलेश पर भड़के ओवैसी

PM बोले- भारत में पैदा होते ही बच्चा बोलता है AI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘एआई बहुत महत्वपूर्ण है। कभी-कभी, मैं मजाक में कहता हूं कि हमारे देश में, हम अपनी मां को 'आई' कहते हैं। अब मैं कहता हूं कि जब कोई बच्चा पैदा होता है, तो वह 'आई' के साथ-साथ एआई भी कहता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : CJI को वकीलों के खत पर PM ने किया रिएक्ट, लिखा- धौंस जमाना कांग्रेस...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

10:00 IST, March 29th 2024