Download the all-new Republic app:

Published 17:54 IST, October 10th 2024

विश्व के कई हिस्सों में तनाव के बीच भारत-आसियान की मित्रता संवाद के लिए जरूरी-ASEAN में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ASEAN-इंडिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैंने भारत की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' की घोषणा की थी।

PM Modi IN ASEAN India summit | Image: X- @BJP4India

Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ASEAN-इंडिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैंने भारत की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' की घोषणा की थी। इस एक दशक में इस नीति ने भारत और आसियान देशों के ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊर्जा, दिशा और गति दी है।

पीएम मोदी ने कहा कि आशियान सेंट्रलिटी को प्रमुखता देते हुए 2019 में हमने 'इंडो पेसिफिक ओशन इनीशिएटिव' (Indo Pacific Ocean Initiative) लॉन्च किया था, ये आसियान आउटलुक को इंडो पेसिफिक में कंप्लीमेंट करता है। पिछले 10 वर्षों में आसियान क्षेत्र के साथ हमारा व्यापार लगभग दोगुना होकर 130 बिलीयन डॉलर से अधिक हो गया है।

21वीं सदी भारत और आसियान देशों की सेंचुरी है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सात आसियान देशों के साथ भारत में डायरेक्ट फ्लाइट कनेक्टिविटी है और जल्द ही ब्रुनेई के साथ भी सीधी उड़ाने शुरू होगी। मेरा मानना है 21वीं सदी एशियाई सेंचुरी भारत और आसियान देशों की सेंचुरी है। आज जब विश्व के कई हिस्सों में संघर्ष और तनाव की स्थिति है तब भारत और आसियान की मित्रता समन्वय संवाद और सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस की हार, शैलजा समेत 3 नेताओं पर फूट गया ठीकरा?

Updated 17:56 IST, October 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.