Download the all-new Republic app:

Published 09:10 IST, March 23rd 2024

PM Modi Bhutan Visit: PM मोदी के भूटान दौरे का आज दूसरा दिन, थिम्पू में अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

PM मोदी के भूटान दौरे का शनिवार को दूसरा दिन हैं। पीएम थिम्पू में आज ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे।

PM Modi | Image: ANI
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के भूटान दौरे का शनिवार को दूसरा दिन हैं। पीएम मोदी आज कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम भूटान की राजधानी थिम्पू में अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की।

भूटान के साथ भारत के अनूठे संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से पीएम मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भूटान पहुंचे। भूटान में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी के पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उनका स्वागत भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे ने किया। जिसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पीएम शेरिंग टोबगे ने मोदी को गले लगाकार उनका स्वागत किया।

Advertisement

PM मोदी थिम्पू में अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

PM मोदी शनिवार 23 मार्च को ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी को यहां भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाने वाले वह पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से सम्मानित किया।

पीएम मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया

‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किए जाने पर पीएम मोदी ने कहा, मैं इस सम्मान के लिए भूटान के महामहिम राजा का आभारी हूं। मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं। मुझे यह भी विश्वास है कि भारत-भूटान संबंध बढ़ते रहेंगे और इससे हमारे नागरिकों को लाभ होगा।

Advertisement

समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान

दोनों देशों ने कई समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया। ऊर्जा, व्यापार, डिजिटल कनेक्टिविटी, अंतरिक्ष और कृषि के क्षेत्र में समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए। इसके अलावा दोनों देशों के बीच रेल संपर्क की स्थापना पर समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया। मोदी ने भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की।

यह भी पढ़ें: 'जेल से गैंग चला करते हैं, सरकारें नहीं', अरविंद केजरीवाल पर BJP का तंज

Advertisement

 


 

Advertisement

08:23 IST, March 23rd 2024