Published 23:51 IST, November 20th 2024
PM मोदी का 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान हुआ ग्लोबल, गुयाना के राष्ट्रपति इरफान के साथ किया पौधारोपण
बुधवार को गुयाना पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी 50 सालों से भी अधिक के समय में इस देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 1 min read
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने बुधवार को ‘एक पेड़ मॉं के नाम’ पहल के तहत जॉर्जटाउन में एक पौधा लगाया।
बुधवार को गुयाना पहुंचे मोदी 50 सालों से भी अधिक के समय में इस देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय शासनाध्यक्ष हैं।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एक पेड़ मां के नाम, पहल वैश्विक स्वरुप ले चुका है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति इरफान अली ने इसके तहत जॉर्जटाउन में एक पौधा लगाया।’’
राष्ट्रपति अली ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें उनके प्रभावशाली नेतृत्व और विकासशील विश्व में योगदान देने वाला अग्रणी नेता बताया।
मोदी के साथ संयुक्त प्रेस वक्तव्य के दौरान अली ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपका यहां आना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है। आप नेताओं में अग्रणी हैं। आपने अविश्वसनीय रूप से नेतृत्व किया है।’’
उन्होंने मोदी की शासन शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुयाना और अन्य देशों के लिए यह काफी मायने रखता है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:51 IST, November 20th 2024