Published 00:06 IST, November 26th 2024
प्रधानमंत्री मोदी नौ दिसंबर को पानीपत पहुंचेंगे: हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ दिसंबर को पानीपत के दौरे पर रहेंगे और महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत करेंगे।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 1 min read
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ दिसंबर को पानीपत के दौरे पर रहेंगे और महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नौ दिसंबर को महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ करेंगे, जिससे देश भर में लाखों महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सैनी ने सोमवार को प्रधानमंत्री की आगामी पानीपत यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की, इस दौरान विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, भाजपा की हरियाणा इकाई के प्रमुख मोहन लाल बड़ौली, भाजपा विधायक प्रमोद कुमार विज, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
सैनी ने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बयान के अनुसार सैनी ने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक धरती पर होने वाला यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश देगा।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने 2015 में पानीपत से ही 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की शुरुआत की थी।
Updated 00:06 IST, November 26th 2024