Download the all-new Republic app:

Published 20:34 IST, September 22nd 2024

PM Modi US Visit: न्यूयॉर्क में PM मोदी का मेगा इवेंट, पलक पावड़े बिछाकर हजारों लोग कर रहे इंतजार

भारत के प्रधानमंत्री मोदी का न्यूयॉर्क में कुछ ही देर में भारतीय प्रवासियों के लिए संबोधन शुरू होने वाला है। इस मौके पर हजारों भारतीय उनका इंतजार कर रहे हैं।

न्यूयॉर्क में PM मोदी | Image: @narendramodi

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड समिट में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंचे हुए हैं। पीएम मोदी का ये दौरा दूसरे दिन के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। कुछ ही देर में भारत के प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इस मौके पर अमेरिका में भारतीय लोग पलक पावड़े बिछाकर उनका इंताजर कर रहे हैं। बता दें, पीएम मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं और आज उनकी यात्रा का दूसरा दिन है।

पीएम मोदी के इस मेगा इवेंट के लिए काफी तैयारियां की गई है। इस कार्यक्रम का आयोजन लॉन्ग आइलैंड के न्यूयॉर्क में नासाऊ कोलिजियम में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के मोदी एंड US कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है। इसके लिए कलाकार पीएम मोदी के आने से पहले प्रैक्टिस कर रहे हैं। कार्यक्रम में वे 22 सितंबर, रविवार को भारतीय समयानुसार रात करीब 9 बजे प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।

क्वाड समिट में शामिल होने के बाद न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम

पीएम मोदी अमेरिका के विलमिंगटन में आयोजित क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद न्यूयॉर्क रवाना हो गए। यहां प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने विलमिंगटन में वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी की, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा भी शामिल हुए। अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ऑस्ट्रेलिया तथा जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।

समिट ऑफ द फ्यूचर में शामिल होंगे पीएम मोदी

23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कृत्रिम मेधा, ‘क्वांटम कंप्यूटिंग’ और ‘सेमीकंडक्टर’ के क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।

इसे भी पढ़ें: 'भारत में जाना आसान है लेकिन...',मोदी सरकार से डरा भगोड़ा जाकिर नाइक; भारत आने के सवाल पर कही ये बात

 

Updated 21:26 IST, September 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.