Download the all-new Republic app:

Published 23:13 IST, September 22nd 2024

PM मोदी ने बताया क्या है दुनिया का नया AI पावर? जब प्रधानमंत्री ने भारतीय डायसपोरा को किया सैल्यूट

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में बताया कि दुनिया का नया AI पावर क्या है? इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को सैल्यूट भी किया।

PM मोदी ने बताया कौन है दुनिया का AI पावर? | Image: Screen Grab

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में मोदी एंड यूएस कार्यक्रम के दौरान भारत के विकास की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने बताया कि कैसे भारत विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। जिस काम को करने के लिए पहले सालों का वक्त लग जाता था, आज उस काम को पूरा तकरने में कुछ ही महीनों का समय लगता है।

पीएम मोदी ने भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती को लेकर कहा, "आपने अमेरिका को भारत से और भारत को अमेरिका से कनेक्ट किया। कुछ समय पहले ही तो यहां टी-20 वर्ल्ड कप हुआ था। और यूएसए की टीम क्या गजब खेली? और उस टीम में यहां रह रहे भारतीयों का जो योगदान था वो भी दुनिया ने देखा है। एक और एआई है, जो भारत को ड्राइव कर रही है, वो है Aspirational India। दुनिया के लिए AI का मतलब है, ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। लेकिन मैं मानता हूं कि एआई का मतलब है- अमेरिकन इंडियन। अमेरिकन इंडियन ये स्पिरिट है, यहीं तो दुनिया की पावर है....यही स्पिरिट भारत और अमेरिका के रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहा है, मैं भारतीय डायसपोरा को सैल्यूट करता हूं।"

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। भारत ऊर्जा से भरा है, सपनों से भरा है, हर दिन नए कीर्तिमान हासिल कर रहा है... आज ही हमें एक और बहुत अच्छी खबर मिली है, भारत ने पुरुष और महिला शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता है।

'पहले एक काम करने में सालों लगते थे अब महीनों में हो रहा'

भारत के विकास के बारे में बात करते हुए भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में भारत के सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी आज 23 शहरों में मेट्रो है, आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में है और इसका हर रोज विस्तार हो रहा है। 2014 में 100 से भी कम ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी थी आज 2 लाख से भी ज्यादा पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी है। जिस काम में पहले सालों लग जाते थे अब महीनों में हो रहा है।

नालंदा यूनिवर्सिटी को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी को लेकर कहा, "प्राचीन नालंदा यूनिवर्सिटी नए अवतार में नजर आई है। नालंदा स्प्रिट को रिवाइव किया गया। हर हफ्ते भारत में नई यूनिवर्सिटी बनी है। 10 साल में ट्रिपल आईटी की 9 से 25 हुई है। एम्स की संख्या बढ़ी, मेडिकल कॉलेज की संख्या में बढोतरी हुई। आने वाले समय में दुनिया डिजाइन इन इंडिया का जलवा देखेगी। पहले भारत सबसे समान दूरी की नीति पर चलता था अब सबसे समान नजदीकी की नीति पर चलता है। हम ग्लोबल साउथ की बुलंद आवाज बन रहे हैं। आज भारत ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर कुछ कहता है तो दुनिया सुनती है। जब मैंने कहा ये युद्ध का समय नहीं तो दुनिया ने उसकी गंभीरता समझी। प्राकृतिक आपदा में भारत फस्ट रेस्पॉन्डर के तौर पर उभरकर सामने आता है।"

इसे भी पढ़ें: 'हमारी भाषाएं अनेक हैं लेकिन भाव केवल एक...भारत माता की जय', न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी

Updated 23:18 IST, September 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.