Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:48 IST, October 8th 2024

'हरियाणा के लोगों ने छप्पर फाड़कर वोट दिया, इसकी गूंज दूर तक जाएगी,' जीत की हैट्रिक पर बोले PM मोदी

Haryana Election Result 2024: पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने बीजेपी को छप्पर फाड़कर वोट दिया है और इस जीत की गूंज दूर तक जाएगी।

जीत की हैट्रिक पर बोले PM मोदी | Image: Republic

Haryana Election Result 2024: हरियाणा में प्रचंड जीत और जम्मू-कश्मीर में बढ़त को लेकर बीजेपी में जश्न मनाया जा रहा है। दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर जीत की बधाई दी। पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने बीजेपी को छप्पर फाड़कर वोट दिया है और इस जीत की गूंज दूर तक जाएगी। 

पीएम मोदी ने कहा कि हम सबने सुना है जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा। आज हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया और कमल कमल कर दिया। पीएम ने जीत को नवरात्री से जोड़ते हुए कहा कि आज नवरात्री का छठा दिन है, आज मां कात्यायनी की आरधन का दिन है। अपने हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही हैं। ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार लगतार कमल खिला है।

हरियाणा में पहली बार हुआ ऐसा

बीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है। हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया है। हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए हैं, इनमें से 10 चुनाव में हरियाणा के लोगों ने हर 5 साल के बाद सरकार बदली। लेकिन इस बार हरियाणा के लोगों ने जो किया है, वो अभूतपूर्व है। पहली बार ऐसा हुआ है कि 5-5 साल के दो कार्यकाल पूरा करने वाली किसी सरकार को हरियाणा में फिर से मौका मिला है।

'कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से नफरत'

पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा,- ‘आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस हमारे समाज में जाति का जहर फैलाने पर उतर आई है। जो लोग सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए, वो गरीब को जाति के नाम पर लड़वाना चाहते हैं। हमारे दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज को भूलना नहीं है कि ये कांग्रेस ही है, जिसने उनपर सबसे ज्यादा अत्याचार किया है। ये कांग्रेस है, जिसने उन्हें इतने दशकों तक रोटी, पानी, मकान से वंचित रखा। कांग्रेस का परिवार दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से नफरत करता है, उनसे चिढ़ता है। आज जब दलित, पिछड़े, आदिवासी शीर्ष स्थान पर जा रहे हैं, तो इनके पेट में चूहे दौड़ने लगते हैं।’

ये भी पढ़ें: Haryana Election Result 2024: हरियाणा में BJP की जीत के वो 5 फैक्टर,  जिनके आगे कांग्रेस के मुद्दे हुए फेल

Updated 21:04 IST, October 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.