Published 00:12 IST, September 26th 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने सोनीपत रैली में तस्वीर पकड़े हुए लड़के को देखकर कहा ‘उसे पत्र लिखेंगे’
PM नरेन्द्र मोदी ने यहां गोहाना में एक रैली के दौरान उनका चित्र पकड़े कुर्सी पर खड़े एक छोटे बच्चे को देखकर अपना भाषण कुछ मिनटों के लिए रोक दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां गोहाना में एक रैली के दौरान उनका चित्र पकड़े कुर्सी पर खड़े एक छोटे बच्चे को देखकर अपना भाषण कुछ मिनटों के लिए रोक दिया।
बच्चे ने यह चित्र खुद बनाया था।
मोदी ने बच्चे से कहा कि वह अपना नाम और पता लिखकर यह चित्र सुरक्षाकर्मियों को सौंप दे। प्रधानमंत्री ने बच्चे से कहा कि वह जल्द ही उसे पत्र लिखेंगे। मोदी ने बच्चे से कहा, “बेटे, तुम बहुत बढ़िया चित्र बना के लाए हो।”
बच्चे को काफी देर तक चित्र पकड़े कुर्सी पर खड़े हुए देखकर प्रधानंत्री मोदी ने यह भी कहा, “अगर आप ऐसे ही खड़े रहेंगे तो थक जाएंगे। क्या आप इसे मेरे लिए लाए हैं? मैं एसपीजी कर्मियों से कहूंगा कि वे आपसे तस्वीर ले लें। पीछे अपना नाम और पता लिखिए, मैं आपको पत्र लिखूंगा।”
मोदी ने कहा, “धन्यवाद बेटा, मैं इसे ले लूंगा। अब आप अपनी सीट पर बैठ जाओ।”
प्रधानमंत्री ने फिर सभा में उपस्थित लोगों से कहा, “बच्चे ने बहुत अच्छी तस्वीर बनाई है।”
मोदी, हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार के लिए रैली को संबोधित कर रहे थे।
Updated 00:12 IST, September 26th 2024