Download the all-new Republic app:

Published 15:27 IST, September 19th 2024

PM Modi बोले- जम्मू-कश्मीर फिर से राज्य बनेगा, भाजपा ही इस प्रतिबद्धता को पूरा करेगी

प्रधानमंत्री ने इस पूर्ववर्ती प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाया कि जम्मू-कश्मीर फिर से राज्य बनेगा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही इस प्रतिबद्धता को पूरा करेगी।

PM Modi | Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर हमला करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की अवाम को उनके जायज हक से महरूम रखना ही इन ‘तीन खानदानों’ का सियासी एजेंडा रहा है जबकि भाजपा सबको जोड़ कर दिल तथा दिल्ली की दूरी मिटा रही है। प्रधानमंत्री ने इस पूर्ववर्ती प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाया कि जम्मू-कश्मीर फिर से राज्य बनेगा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही इस प्रतिबद्धता को पूरा करेगी।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने लोकतंत्र में फिर से विश्वास जताया है और वे महसूस कर रहे हैं कि उनका वोट बदलाव ला सकता है। उन्होंने इस बदलाव को युवाओं के सशक्तीकरण की दिशा में पहला कदम बताया। यहां शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित रैली में मोदी ने कहा कि कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर को सिर्फ तशद्दुद यानी डर और इंतशार यानी अराजकता ही दी है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब जम्मू-कश्मीर, इन तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा...।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से आजाद करना, जम्मू कश्मीर के खिलाफ साजिश करने वाली हर ताकत को हराना और यहां के नौजवानों को यहीं पर रोजगार के मौके दिलाना... यह मोदी का इरादा है और मोदी का वादा है।’’

पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के अपने दौरे का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि तब उन्होंने जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए ‘तीन खानदान’ को जिम्मेदार ठहराया था।

उन्होंने कहा, ‘‘तब से दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक, ये लोग बौखलाए हुए हैं। इन्हें लगता है कि इन पर कोई कैसे सवाल उठा सकता है? इन्हें लगता है कि जैसे-तैसे कुर्सी पर कब्जा जमाना और फिर आप सबको लूटना इनका पैदाइशी हक है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर की वर्तमान पीढ़ी को ‘तीन खानदानों’ के हाथों तबाह नहीं होने देंगे और इसलिए वह यहां अमन की बहाली के लिए पूरी ईमानदारी से जुटे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आज देखिए, पूरे जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज आराम से चल रहे हैं। बच्चों के हाथ में कलम, किताबें और लैपटॉप हैं। आज स्कूलों में आग लगने की खबरें नहीं आती, बल्कि आज यहां नए स्कूल, नए कॉलेज, एम्स, मेडिकल कॉलेज और आईआईटी बनने की खबरें आ रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे जम्मू-कश्मीर का युवा अब असहाय नहीं रहा। मोदी सरकार में वह सशक्त हो रहा है। मुझे खुशी है कि जम्मू-कश्मीर भाजपा ने भी युवाओं के रोजगार के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। बच्चों का कौशल विकास हो या बिना धांधली के काबिल लोगों को सरकारी नौकरी मिले...यह सारे काम भाजपा यहां पूरे करके दिखाएगी।’’

कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी पर हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि इन तीन पार्टियों और परिवारों ने अपने फायदे के लिए लोकतंत्र और कश्मीरियत को कुचला है।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपको याद है कि 1980 के दशक में उन्होंने क्या किया था? उन्होंने जम्मू-कश्मीर की राजनीति को अपनी जागीर मान लिया। वे नहीं चाहते थे कि उनके परिवार के अलावा कोई और सामने आए?’’

उन्होंने कहा, ‘‘अन्यथा, उन्होंने पंचायत, डीडीसी और बीडीसी चुनावों को क्यों रोका? उन्हें पता था कि यह नए चेहरे आएंगे तो उनके परिवार के शासन को चुनौती देंगे। उनके स्वार्थ के परिणामस्वरूप क्या नुकसान हुआ? युवाओं का लोकतंत्र से विश्वास उठता रहा। उन्हें लगा कि वे वोट दें या न दें, केवल यही तीन परिवार सत्ता में आएंगे।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जम्मू-कश्मीर की स्थिति काफी बदल गई है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं का विश्वास बहाल हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘याद कीजिए कि पहले किन परिस्थितियों में चुनाव होते थे। शाम 6 बजे तक प्रचार थम जाया करता था। घर-घर जाकर वोट मांगना असंभव था। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी- ये तीनों परिवार इससे खुश थे। ये लोग आपके अधिकार छीनकर मौज करते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज प्रचार अभियान देर रात तक चलता है। अब लोग लोकतंत्र का जश्न मना रहे हैं। युवाओं का फिर से लोकतंत्र में विश्वास बहाल हुआ है। उन्हें लगता है कि उनका वोट, उनका लोकतांत्रिक अधिकार, बदलाव ला सकता है। यह उम्मीद सशक्तीकरण की दिशा में पहला कदम है।

प्रधानमंत्री ने लोगों से चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार जम्हूरियत, अमन और खुशहाली के लिए आपके बीच में हैं। पहले चरण के चुनाव के तहत जम्मू-कश्मीर में हुए मतदान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस ‘बंपर मतदान’ ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हमदर्द पार्टियों को खारिज कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘यहां की अवाम को मोदी की सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की गारंटी पर पूर्ण विश्वास है।’’ प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान लोगों ने ‘मोदी-मोदी’, ‘खुशामदीद मोदी’ और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे लगाए, जिस पर मोदी ने उनका हृदय से आभार व्यक्त किया।

चुनाव में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किए जाने के प्रमुख मुद्दे पर भी मोदी ने अपना पक्ष रखा और कहा कि उन्होंने देश की संसद में कहा है कि जम्मू-कश्मीर फिर से राज्य बनेगा। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ही इस प्रतिबद्धता को पूरा करेगी। हम जो कहते हैं, वह करते हैं।’’

Updated 15:27 IST, September 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.