Published 11:15 IST, October 5th 2024
PM Kisan Yojana: 9.4 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 20000 करोड़, PM मोदी जारी करेंगे 18वीं किस्त
योजना के तहत 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। PM मोदी महाराष्ट्र से योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे।
Advertisement
PM Kisan Samman Nidhi 18th installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वह किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी रहेंगे। किसानों को अब तक 17 किस्त के पैसे मिल चुके हैं। आज (5 अक्टूबर) को अगली किस्त जारी होगी।
योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 20 हजार करोड़ से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। इससे 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा।
Advertisement
महाराष्ट्र से PM मोदी जारी करेंगे 18वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इसी दौरान वाशिम जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे।
वाशिम जिला प्रशासन ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि कार्यक्रम में देशभर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए 20 हजार करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी।
Advertisement
विज्ञप्ति के अनुसार देश भर के लगभग 2.5 करोड़ किसान वेबकास्ट के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान 732 कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), एक लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और पांच लाख सामान्य सेवा केंद्र हिस्सा लेंगे।
महाराष्ट्र के लाखों किसानों को मिलेगा लाभ
विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अबतक महाराष्ट्र में 17 किस्तों में लगभग 1.20 करोड़ किसानों को 32,000 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। 18वीं किस्त में राज्य के लगभग 91.51 लाख किसानों को 1900 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा।
Advertisement
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसके तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। इन पैसों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। इससे पहले योजना के तहत 17वीं किस्त जून महीने में जारी हुई थी।
लाभार्थियों की लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
- 18वीं किस्त का लाभ आपको मिलेगा या नहीं ये जानने के लिए आपको स्टेटस चेक करना होगा।
- स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- यहां Know Your Status का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को भरें।
- आगे बढ़ते हुए आपके 'गेट डिटेल' वाले ऑप्शन पर क्लिप करें।
- अब आपको अपना स्टेटस नजर आ जाएगा। आपको पता चल जाएगा कि आप किस्त का लाभ उठा पाएंगे या नहीं।
Advertisement
11:15 IST, October 5th 2024