Published 19:56 IST, September 25th 2024
शतरंज के धुरंधरों से मिले PM मोदी, Chess Olympiad में गोल्ड जीतने पर यूं दी बधाई; VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45वें चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की है। PM ने सभी खिलाड़ियों को गोल्ड जीतने पर बधाई है।
PM Modi With Chess Players: भारत सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि बाकी खेलों में भी झंडे गाड़ रहा है। शतरंज के धुरंधरों ने इंटरनेशनल लेवल पर धमाका कर ये साबित कर दिया है। भारत के चेस खिलाड़ियों ने चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
यूरोपीय देश हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में हुए 45वें चेस ओलंपियाड में भारत ने इतिहास रचा है। दरअसल भारत ने पहली बार चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीता है, वो भी एक से ज्यादा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को शतरंज के इन्हीं धुरंधरों के साथ मुलाकात की है।
PM मोदी ने अपने आवास पर चेस ओलंपियाड में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान PM ने सभी खिलाड़ियों को गोल्ड जीतने पर बधाई दी। वहीं खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री मोदी को तोहफे में चेस दी।
बता दें कि भारत की पुरुष और महिला चेस टीमों ने 45वें शतरंज ओलंपियाड में अंतिम दौर में अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर पहली बार गोल्ड मेडल जीता है। 45वें चेस ओलंपियाड में मेंस कैटेगिरी में 195 देशों की 197, जबकि महिला वर्ग में 181 देशों की 183 टीमों ने हिस्सा लिया था। भारतीय पुरुष टीम ने रविवार को अंतिम दौर में स्लोवेनिया, जबकि महिला टीम ने अजरबेजान को हराकर पहली बार शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीते।
गुकेश-प्रज्ञानानंदा का जबरदस्त प्रदर्शन
पुरुष प्रतियोगिता में डी गुकेश, अर्जुन एरिगेसी और आर प्रज्ञानानंदा ने भारत के लिए 11वें और अंतिम दौर में जीत दर्ज की। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री को मोदी को आर वैशाली, डी हरिका, तानिया सचदेव, विदित गुजराती, अर्जुन एरिगेसी और प्रज्ञानानंदा जैसे शतरंज चैंपियनों के साथ बात करते देखा जा सकता है।
डी गुकेश टूर्नामेंट में भारत के लिए स्टार रहे। उन्होंने ओपन वर्ग में 11 में से 10 बाजियां जीतकर भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। बातचीत के दौरान खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को शतरंज की बिसात भेंट की, जिसके बाद प्रज्ञानानंदा और एरिगेसी ने शतरंज की एक बाजी खेली जिसे देखकर प्रधानमंत्री मोदी मंत्रमुग्ध हो गए।
इससे पहले खेल मंत्रालय ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें भारतीय शतरंज दल को अपने होटल से निकलकर प्रधानमंत्री से मिलने के लिए जाते हुए देखा जा सकता है। भारतीय पुरुष टीम ने बुडापेस्ट में संभावित 22 में से 21 अंक हासिल किए जिसमें उसने उज्बेकिस्तान के खिलाफ केवल एक ड्रॉ (2-2) खेलने के अलावा अपने बाकी सभी प्रतिद्वंद्वियों को हराया।
Updated 20:56 IST, September 25th 2024