Published 19:42 IST, June 18th 2024
'21वीं सदी में देश तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर', पीएम ने बताई भारत की कृषि व्यवस्था की भूमिका
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार भारते के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में पीएम मोदी ने भारत की कृषि व्यवस्था की भूमिका बताई।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में जीत के बाद लगातार तीसरी बार देश की कमान अपने हाथों में ले चुके हैं। चुनाव में जीत के बाद पहली बार पीएम मोदी शिव की नगरी काशी पहुंचे। काशी में पीएम मोदी ने अन्नदाताओं से संवाद भी की। अपने जनसंबोधन के दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी की जनता का धन्यवाद भी किया।
वाराणसी में पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी भाषा में की। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतले के बाद आज हम पहली बार बनारस आयल हईं। काशी के जनता जनार्दन के हमार प्रणाम। पीएम मोदी ने कृषि सखी प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण पाने वाली कृषि सखियों को प्रमाणपत्र दिए। इस दौरान उन्होंने देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की 17वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि अंतरित की।
भारत में कृषि की भूमिका
पीएम मोदी ने भारत में कृषि व्यवस्था की भूमिका बताते हुए कहा, “आज 30 हजार से अधिक सहायता समूहों को कृषि सखी के रूप में प्रमाण पत्र दिए गए हैं। अभी 12 राज्यों में ये योजना शुरू हुई है। आने वाले समय में पूरे देश में हजारों समूहों को इससे जोड़ा जाएगा। थोड़ी देर पहले ही देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 20 हजार करोड़ रुपए पहुंचे हैं। आज 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने की तरफ भी बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। कृषि सखी के रूप में बहनों की नई भूमिका उन्हें सम्मान और आय के नए साधन दोनों सुनिश्चित करेगी।”
किसान, नौजवान, नारीशक्ति और गरीब विकसित भारत का मजबूत स्तंभ-पीएम मोदी
काशी नगरी में पीएम ने कहा कि मैंने किसान, नौजवान, नारीशक्ति और गरीब को विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तिकरण से की है। सरकार बनते ही सबसे बड़ा किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया है। देश में गरीब परिवारों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने हों या फिर पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना हो... ये फैसले करोड़ों-करोड़ों लोगों की मदद करेंगे।
Updated 19:42 IST, June 18th 2024