Published 16:01 IST, October 23rd 2024
BRICS: आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता जरूरी, दोहरा मापदंड नहीं चलेगा;जिनपिंग मुलाकात से पहले बोले PM मोदी
BRICS 2024: ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने एक बार फिर से आतंकवाद को लेकर अपनी सोच जाहिर करते हुए सभी देशों को एकजुटता दिखाने का आह्वान किया।
Advertisement
BRICS 2024: रूस के कजान में चल रहे BRICS सम्मेलन का आज आखिरी दिन है। सम्मेलन में शामिल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से अतंर्राष्ट्रीय देशों के सामने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की बात दोहराई। बता दें, ब्रिक्स के इतर आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मुलाकात होगी।
16वें ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, "हमारी बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब दुनिया युद्ध, संघर्ष, आर्थिक अनिश्चितता, जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद जैसी कई चुनौतियों से घिरी हुई है। दुनिया में उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम विभाजन की बात हो रही है और, तकनीक के युग में साइबर सुरक्षा, डीप फेक, दुष्प्रचार जैसी नई चुनौतियां सामने आई हैं। ऐसे में ब्रिक्स से बहुत उम्मीदें हैं। मेरा मानना है कि एक विविध और समावेशी मंच के रूप में ब्रिक्स सभी मुद्दों पर सकारात्मक भूमिका निभा सकता है। इस संदर्भ में हमारा दृष्टिकोण जन-केंद्रित रहना चाहिए। हमें दुनिया को यह संदेश देना चाहिए कि ब्रिक्स विभाजनकारी नहीं बल्कि जनहित समूह है।"
Advertisement
युद्ध का समर्थन नहीं करता रहै भारत: PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, "हम युद्ध का नहीं, संवाद और कूटनीति का समर्थन करते हैं। और, जिस तरह हमने मिलकर कोविड जैसी चुनौती को हराया, उसी तरह हम आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित, मजबूत और समृद्ध भविष्य के लिए नए अवसर पैदा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। इसी तरह, हमें साइबर सुरक्षा, सुरक्षित और संरक्षित एआई के लिए वैश्विक नियमों के लिए काम करना चाहिए।"
16:01 IST, October 23rd 2024