Download the all-new Republic app:

Published 14:22 IST, September 23rd 2024

बिजली निविदाओं पर कांग्रेस का आरोप, PM के करीबियों को अमीर बनाना है इसका मकसद

कांग्रेस ने सोमवार को महाराष्ट्र और राजस्थान में बिजली खरीद से संबंधित निविदाओं पर सोमवार को सवाल खड़े किए और आरोप लगाया।

Congress Congress in hindi | Image: Congress Congress in hindi

कांग्रेस ने सोमवार को महाराष्ट्र और राजस्थान में बिजली खरीद से संबंधित निविदाओं पर सोमवार को सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबियों को और अमीर बनाने के मकसद से इन्हें तैयार किया गया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि यदि ऐसा होगा तो यह प्रतिस्पर्धा को सीमित कर देगा और चंद लोगों के एकाधिकार को बढ़ावा देगा।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया…

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा शासित राज्यों में प्रधानमंत्री के क़रीबियों को और अमीर बनाने के उद्देश्य से लिए जाने वाले ‘फैसलों की रफ्तार’ तेज़ होती जा रही है। राजस्थान और महाराष्ट्र में दो बड़ी बिजली निविदाएं इस तरह से तैयार की गई हैं ताकि बोली लगाने वालों की संख्या कम हो और करदाताओं का और भी ज़्यादा पैसा ‘मोदानी’ के पास जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों राज्य सरकारों ने थर्मल और सौर ऊर्जा स्रोतों में बिजली की संयुक्त ख़रीद के लिए निविदा जारी की हैं। सम्मिलित रूप से होने वाली इस ख़रीद से बड़ी कंपनियों को लाभ होगा जो दोनों क्षेत्रों में काम करते हैं।’’ रमेश ने दावा किया कि ये निविदाएं ‘‘मोदानी’’ के पहले से तय निवेश से पूरी तरह मेल खाती हैं।

उनका कहना था, ‘‘राजस्थान में जारी निविदा में स्पष्ट रूप में कहा गया है कि सौर ऊर्जा राज्य के भीतर से ख़रीदी जानी चाहिए और ‘मोदानी’ की पहले से ही राजस्थान में एक सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की योजना है। महाराष्ट्र में जारी निविदा अन्य राज्यों में पहले से तय निवेश से मेल खाती हुयी दिखती है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर कहीं से भी बिजली ख़रीदने की इजाज़त है।’’

रमेश ने दावा किया, ‘‘इसका नतीजा भी विनाशकारी होने जा रहा है। यह एक प्रमुख उद्योग में प्रतिस्पर्धा को सीमित कर देगा और चंद लोगों के अधिकार को बढ़ावा देगा। साथ ही लंबी अवधि में क़ीमतों के कम होने की संभावना को कम कर देगा। हमेशा की तरह, प्रधानमंत्री के मित्र, उपभोक्ताओं और करदाताओं की क़ीमत पर लाभ कमाएंगे।’’

ये भी पढ़ें - समाज को नई दिशा देने के प्रयास को गति देंगे सैनिक स्कूल: राजनाथ सिंह

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:22 IST, September 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.