Published 11:27 IST, March 8th 2024
PM Modi Assam Visit: असमवासियों ने जलाए एक लाख दीपक, लिखा- आपका स्वागत है
प्रधानमंत्री दो दिनी दौरे पर असम और अरुणाचल प्रदेश में रहेंगे। 8 मार्च की शाम काजीरंगा में बिताएंगे। लोग खुश हैं और अपनी खुशी को उन्होंने दीए जलाकर जाहिर भी किय
Advertisement
PM Modi Assam Visit News: पीएम मोदी काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park) में एलीफेंट राइड और जीप सफारी करेंगे। सीएम हिमंता सरमा बिस्वा ने मीडिया से कहा भी था कि संभवत वो देश के पहले पीएम हैं जो काजीरंगा आएंगे। प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे को देखते हुए 7 से 9 मार्च तक के लिए आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है।
पीएम की आगवानी को लेकर एक तरफ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है तो वहीं दूसरी ओर आम लोग भी कम उत्साहित नहीं है। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग प्रधानसेवक के लिए पलक पांवड़े किस कदर बिछाए हैं इसका अंदाजा 7 मार्च की शाम को दिखा। लोगों ने मिलकर 1 लाख दिए जलाए।
Advertisement
1 लाख दीयों से रोशन हुआ काजीरंगा
पीएम मोदी के काजीरंगा दौरे से पहले की खुशी का इजहार कृषि मंत्री अतुल बोरा ने किया। उन्होंने एक्स पर खूबसूरत वीडियो साझा किया। जिसमें लोग दीए जलाते दिखे और मिलकर एक लाख दीयों से लिखा- वेलकम टू काजीरंगा। आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का हम स्वागत करते हैं। बाद में मीडिया से बातचीत में बोरा ने बताया , ''पीएम मोदी काजीरंगा जाएंगे, यह उनका काजीरंगा का पहला दौरा है। मुझे यकीन है कि उनके दौरे से विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। हमें स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है...पीएम मोदी के स्वागत के लिए बोकाखाट और काजीरंगा के लोगों ने 1 लाख दीये जलाए।
पीएम का असम दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च से असम की दो दिवसीय यात्रा (PM Modi Assam Visit) पर हैं। इस दौरान वह टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी पर जाएंगे। सीएम हिमंता बिस्वा सरमा इससे पहले ही पीएम के विजिट का शेड्यूल साझा कर चुके हैं। मोदी 8 मार्च की शाम को काजीरंगा (Kaziranga National Park) पहुंचने और रात में यहीं पर रुकने का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी इसके अगले दिन सुबह उद्यान के अंदर सफारी करेंगे और फिर कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जोरहाट के लिए रवाना होंगे। काजीरंगा नेशनल पार्क एक सींग वाले गैंडों के लिए मशहूर है। काजीरंगा को फरवरी 1974 में प्रतिष्ठित नेशनल पार्क का टैग मिला था और इस साल ये अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है। 9 मार्च को वह अरुणाचल प्रदेश में होंगे।
Advertisement
असम को 18,000 करोड़ की सौगात
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम के अपने दो दिवसीय दौरे में करीब 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पहली बार संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे और वहां सफारी का भी आनंद लेंगे।
ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर उज्जैन में 44 घंटे खुले रहेंगे महाकाल के द्वार, भारत मंडपम में होंगे PM
Advertisement
08:12 IST, March 8th 2024