Published 12:45 IST, June 30th 2024

PM मोदी ने किया कतर सरकार का धन्यवाद, बोले- 'वहां के लोग भारतीय फिल्म और कला में ले रहे दिलचस्पी'

मन की बात कार्यक्रम के 111वें एपिसोड में पीएम मोदी ने बताया कि कतर के स्थानीय लोगों में हिंदी फिल्मों और कला को लेकर काफी दिलचस्पी है।

पीएम मोदी | Image: PTI
Advertisement

PM Modi Mann Ki Baat: लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद पहली बार पीएम मोदी ने मन की बात की। 30 जून, रविवार को सुबह 11 बजे पीएम मोदी के रेडियो प्रोग्राम मन की बात का 111वां एपिसोड टेलीकास्ट हुआ। इस दौरान पीएम मोदी ने योग दिवस, चुनाव, तुर्कमेनिस्तान और कुवैत समेत कई मुद्दों पर बात की। बता दें, कुवैत में पहली बार हिंदी भाषा में रेडियो कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। पीएम मोदी ने इसकी सराहना की।

पीएम मोदी ने कहा,  "कुवैत सरकार ने अपने National Rio पर एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। और वो भी हिन्दी में। ‘कुवैत रेडियो’ पर हर रविवार को इसका प्रसारण आधे घंटे के लिए किया जाता है।"

Advertisement

कुवैत सरकार का पीएम मोदी ने किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने कुवैत सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा, "हमारी फिल्में और कला जगत से जुड़ी चर्चाएं वहां भारतीय समुदाय के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। मुझे तो यहां तक बताया गया है कि कुवैत के स्थानीय लोग भी इसमें खूब दिलचस्पी ले रहे हैं। मैं कुवैत की सरकार और वहां के लोगों का हृदय से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने ये शानदार पहल की है।"

दुनिया में भारतीय प्रोडक्ट्स की भारी मांग

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के कितने ही प्रोडक्ट्स हैं, जिनकी दुनिया-भर में बहुत मांग है और जब हम भारत के किसी लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल होते देखते हैं, तो गर्व से भर जाना स्वाभाविक है। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है Araku कॉफी।

Advertisement

तुर्कमेनिस्तान में रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का हुआ अनावरण: PM मोदी

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, "तुर्कमेनिस्तान में इस साल मई में वहां के राष्ट्रीय कवि की 300वीं जन्म-जयंती मनाई गई। इस अवसर पर तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति ने दुनिया के 24 प्रसिद्ध कवियों की प्रतिमाओं का अनावरण किया। इनमें से एक प्रतिमा गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी की भी है। ये गुरुदेव का सम्मान है, भारत का सम्मान है।"

इसे भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ Mann Ki Baat Live: विदा लिया था फिर मिलने के लिए...मन की बात के 111वें एपिसोड में बोले PM Modi

Advertisement

12:45 IST, June 30th 2024