Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:18 IST, April 21st 2024

मेरा राम-राम पहुंचा देंगे क्या? बांसवाड़ा से पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी नई जिम्मेदारी

PM मोदी ने रैली में कार्यकर्ताओं से पूछा कि 'क्या मेरा एक काम करेंगे? आपको घर-घर जाकर बुजुर्गों से कहना है कि मोदी भाई बांसवाड़ा आए है। उन्होंने राम-राम कहा है।

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी नई जिम्मेदारी | Image: PTI

Lok Sabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दे दी। पीएम मोदी ने रैली में कार्यकर्ताओं से पूछा कि क्या मेरा एक काम करेंगे? इसके बाद उन्होंने कहा कि आपको घर-घर जाना है और बुजुर्गों से कहना है कि मोदी भाई बांसवाड़ा आए थे। उन्होंने राम-राम कहा है।

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है, पूरी ईमानदारी से काम करती है। लेकिन कांग्रेस की दुकान में भय-भूख और भ्रष्टाचार ही बिकता है। कांग्रेस ने हमेशा दलितों को डराया, कभी आदिवासियों को डराया, कभी अल्पसंख्यकों को डराया। आज भी ये लोकतंत्र, सविधान और आरक्षण को लेकर जनता में डर फैला रहे हैं।

'पाताल में भी खोजकर दुश्मन मार सके'

अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में स्थिर सरकार का होना बहुत जरूरी है। एक ऐसी सरकार जो सरहदों की रक्षा कर सके और जरुरत पड़ने पर पाताल में भी खोजकर दुश्मन को मार सके। एक ऐसी सरकार जो देश की महिला, किसान, गरीब, वंचित, जनजातीय, पिछड़े वर्ग को सम्मान और समृद्धि की तरफ ले जा सके। एक ऐसी सरकार जो युवाओं के सपनों को समझे और उनके लिए नीतियां बनाए।

'बेटियों का मंगलसूत्र बेच देगी कांग्रेस'

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'इस बार कांग्रेस का मैनिफेस्टो चेक करिए। अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सबकी प्रॉपर्टी चेक की जाएगी। सबका सोना, चांदी, चेक करेंगे, आपकी संपत्ति को ऐठना का किसी को अधिकार है क्या? ये कांग्रेस वाले महिलाओं का सोना, मंगलसूत्र तक बेच देंगे। ये संपत्ति उनको बांटेंगे जिनके बच्चे ज्यादा है, ये कांग्रेस का मैनिफेस्टो कह रहा है। उनको बांटेंगे जिनको मनमोहन सरकार बोलती थी कि देश की संपत्ति का पहला हक मुसलमानों का है, ये कांग्रेस की नक्सल सोच है।'

कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस पार्टी के कभी 400 सांसद जीते थे, आज वो 300 सीट पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है। आज कांग्रेस की हालत ये है ​कि उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं। इन्होंने अवसरवादी इंडी अलायंस बना लिया है, जिसकी पतंग उड़ने से पहले ही कट गई है। बतादें, राजस्थान में लोकसभा की 25 सीट हैं। पहले चरण में 12 सीट पर मतदान 19 अप्रैल को हुआ था और बाकी बची 13 सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है।

ये भी पढ़े: 'प्रधानमंत्री को कोई पूछता नहीं था, सरकार रिमोट कंट्रोल से चलाती थी...' कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

Updated 20:18 IST, April 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.