Published 18:00 IST, October 31st 2024
भारत अपनी सीमा की एक इंच जमीन पर भी समझौता नहीं कर सकता: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत अपनी सीमा की एक इंच जमीन पर भी समझौता नहीं कर सकता और लोगों को देश की रक्षा के लिए अपनी सेना की ताकत पर विश्वास है।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 1 min read
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत अपनी सीमा की एक इंच जमीन पर भी समझौता नहीं कर सकता और लोगों को देश की रक्षा के लिए अपनी सेना की ताकत पर विश्वास है।
मोदी गुजरात के कच्छ क्षेत्र में सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे। मोदी ने कहा, ‘‘आज भारत अपनी सीमाओं के एक इंच पर भी समझौता नहीं कर सकता। यही कारण है कि हमारी नीतियां हमारे सशस्त्र बलों के संकल्प के अनुरूप हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने सैनिकों के दृढ़ संकल्प पर भरोसा है, दुश्मनों की बातों पर नहीं।’’
मोदी ने कहा कि भारत के लोगों को लगता है कि उनका देश आपके (सैनिकों) कारण सुरक्षित है। मोदी ने सैनिकों से कहा, ‘‘जब दुनिया आपको देखती है, तो वह भारत की ताकत देखती है, लेकिन जब दुश्मन आप की ओर देखते हैं, तो उन्हें अपनी नापाक साजिशों का अंत दिखाई देता है।’’
Updated 18:00 IST, October 31st 2024