Published 18:28 IST, August 12th 2024

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस को बनाना है खास? इन किलों की करें सैर, यादगार होगा दिन

Independence Day पर पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा रहता है। ऐसे में अगर इस दिन कहीं घूमने जाने की सोच रहे हैं, तो कुछ एतिहासिक किलों को देख सकते हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर करें इन किलों की सैर | Image: Freepik
Advertisement

Independence Day Places To Visit: 15 अगस्त को हर साल आजादी के जश्न के रूप में मनाया जाता है। साल 1947 में इसी दिन भारत को अंग्रेजों की सालों पुरानी गुलामी से आजादी मिली थी। ऐसे में यह दिन किसी त्योहार कम नहीं होता है। इस दिन के जश्न की तैयारियां काफी दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। हालांकि हर कोई इस दिन को सेलिब्रेट करने के अलग-अलग प्लान करता है। वहीं अगर आप इस बार कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको भारत के कुछ किलों की सैर करनी चाहिए।

इस साल यानी 2024 में देश आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। ऐसे में अगर आप भी इस खास दिन को यादगार बनाना चाहते हैं, तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप कुछ किलों का दीदार कर सकते हैं, जो ऐतिहासिक चीजों से सराबोर हैं। आइए उन किलों के बारे में जानते हैं।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर इस शानदार ऐतिहासिक किलों का करें दीदार

लाल किला
जब भी ऐतिहासिक किलों की बात की जाती है, तो उसमें सबसे पहला नाम लाल किले का आता है। वहीं हर साल इसी किले से इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं और भाषण भी देते हैं। ऐसे में 15 अगस्त के मौके पर लाल किले का दीदार कर सकते हैं।

मेहरानगढ़ किला
स्वतंत्रता दिवस पर घूमने के लिए राजस्थान का जोधपुर भी बेस्ट है। यहां आप मेहरानगढ़ का किला देखने जा सकते हैं। यहां की वास्तुकला और खूबसूरत दृश्य आपको बहुत ही पसंद आएगा।

Advertisement

आगरा का किला
78वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर आगरा का किला देखने के लिए जा सकते हैं। यहां आपको 15 अगस्त के दिन कई परेड भी देखने को मिल सकती है।

जलियांवाला बाग
जलियांवाला बाग की कहानी तो हर किसी को मालूम ही है। यहां सैंकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी के लिए हस्ते-हस्ते अपनी जान गवां दी थी। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर आप यहां घूमने के लिए जा सकते हैं।

Advertisement

जैसलमेर किला
राजस्थान में मौजूद जैसलमेर का किला भी स्वतंत्रता दिवस पर घूमने के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। यह राजस्थान का दूसरा सबसे पुराना किला है। ऐसे में 15 अगस्त के दिन इस किले की खूबसूरती का दीदार करके इस दिन को यादगार बनाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें… Independence Day: खास अंदाज में मनाना चाहते हैं आजादी का जश्न? अपनाएं डिजिटल तरीका, लगाएं ये DP

Advertisement

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

17:13 IST, August 12th 2024