Download the all-new Republic app:

Published 19:21 IST, August 11th 2024

कौन सा पत्ता यूरिक एसिड को ठीक करता है? जानें लेने का तरीका भी...

is paan good for uric acid: पान खाने से यूरिक एसिड बढ़ता है क्या? जानें यूरिक एसिड के लिए कौन सा पत्ता सबसे अच्छा है? जानते हैं इसके बारे में...

यूरिक एसिड में पान का पत्ता? | Image: FREEPIK
Advertisement

Which leaf is best for uric acid? यूरिक एसिड की समस्या के कारण अक्सर लोगों को खतरनाक दर्द का सामना करना पड़ता है। वहीं जब यूरिक एसिड की समस्या होती है तो इसके कारण पैरों में सूजन, उठने बैठने में दिक्कत आदि समस्याएं भी देखी जाती है। बता दें इस समस्या को दूर करने में पान का पत्ता आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि पान के पत्ते का इस्तेमाल कैसे किया जाए? 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पान के पत्ते के इस्तेमाल से यूरिक एसिड की समस्या को कैसे कम किया (Can betel leaf reduce uric acid?) जा सकता है। पढ़ते हैं आगे… 

Advertisement

यूरिक एसिड में पान का पत्ता? (how to use betel leaf for uric acid?)

  • सबसे पहले आप पान के पत्तों को अच्छे से धो लें। इसके लिए आप दो से चार पत्तों का चुनाव करें। 
  • अब आप दो कप पानी को अच्छे से उबालें और उसमें दो से चार पान के पत्तों को डालें। 
  • अब जब दो कप पानी एक कप रह जाए तो पानी को अच्छे से छान लें और इसका सेवन करें। 
  • इसके अलावा यदि पान के पत्तों का रस निकालना चाहते हैं तो ऐसे में आप पत्तियों को अच्छे से धोकर मिक्सी में चला लें और उसके बाद गुनगुने पानी के साथ इसका सेवन करें। 
  • कुछ लोग पान के पत्तों को उबालकर पीना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में यदि आप भी इन लोगों में से एक हैं तो आप सीधे तौर पर पान के पत्तों को चबा सकते हैं। ऐसा करने से भी व्यक्ति को फायदा मिल सकता है। 

नोट - यहां दिए गए बिंदु बताते हैं कि पान का पत्ता यूरिक एसिड को कम करने में उपयोगी है। लेकिन यदि आपको सेहत से जुड़ी कोई अन्य समस्या है तो पान के पत्ते को अपने खाने में जोड़ने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें - Sanskrit Baby Names:संस्कृत में बच्चों के नाम, ये वैदिक नेम जीत लेंगे मन

Advertisement

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

19:21 IST, August 11th 2024