Download the all-new Republic app:

Published 12:23 IST, September 29th 2024

त्वचा पर रगड़ें ये 2 पत्ते, रातों-रात दमक उठेगा आपका चेहरा

How to make neem and tulsi face pack? क्या नीम और तुलसी चेहरे के लिए अच्छे हैं? नीम और तुलसी का फेस पैक कैसे बनाएं? जानते हैं इसके बारे में...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
×

Share


Tulsi and neem | Image: Freepik

Neem tulsi face pack at home: जब भी महत्वपूर्ण हर्ब्स की बात आती है तो सबसे पहला ख्याल तुलसी और नीम का आता है। बता दें कि इन दोनों के अंदर कई ऐसे जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए किसी अमृत से कम नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के समय में तेज धूप, वायु प्रदूषण, केमिकल्स वाले प्रोडक्ट आपकी त्वचा को खराब कर देते हैं। ऐसे में तुलसी और नीम दोनों ही आपकी त्वचा को अच्छा बनाने में उपयोगी है। 

अब सवाल यह है कि नीम और तुलसी का इस्तेमाल (How to make neem and tulsi face pack) कैसे कर सकते हैं तो आज का हमारा लेख आपके लिए ही है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपनी त्वचा पर नीम और तुलसी का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

नीम और तुलसी लगाने से क्या होता है? (Is neem and tulsi good for face?)

  • नीम की पांच पत्तियां और तुलसी के पांच पत्तियों को अच्छे से धोएं। आप दोनों को धोने के बाद उनको पीस लें। 
  • अब बने मिश्रण को एक कटोरी में लें। उसमें शहद, नींबू, दही और बेसन को मिलाएं। 
  • अब बने मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाने से पहले अपनी त्वचा को साधारण पानी से धोएं। उसके बाद बने मिश्रण का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करें। 
  • अब 15 से 20 मिनट बाद अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें। 

नीम और तुलसी लगाने से क्या होता है? (Neem and Tulsi face pack benefits)

बता दें कि तुलसी के पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल मौजूद होते हैं जो पिंपल्स और एक्ने की समस्या से राहत दिला सकते हैं। वहीं नीम के अंदर पाए जाने वाले गुण दाग धब्बों और एलर्जी से राहत दिला सकते हैं। 

नोट - इस लेख में आपको बताया गया है कि तुलसी और नीम की पत्तियों को कैसे त्वचा पर लगाएं। लेकिन यदि आपको त्वचा से संबंधित कोई अन्य समस्या है तो यहां दिए गए लेप का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर करें।

ये भी पढ़ें - Uric Acid बढ़ने पर कुट्टू का आटा खा सकते हैं? जानें कौन-सा आटा अच्छा

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 12:23 IST, September 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.