Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:42 IST, December 14th 2024

Uric Acid: यूरिक एसिड की असली दुश्मन हैं ये 4 रोटियां! डाइट में करें शामिल, जल्द होगा खात्मा

Uric Acid: शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। ऐसे में इसे कंट्रोल करने के लिए डाइट में कुछ खास रोटियों को शामिल करना चाहिए।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
×

Share


यूरिक एसिड में कौन-कौन सी रोटियां खाएं? | Image: Freepik

How to reduce uric acid?: यूरिक एसिड (Uric Acid) हमारे शरीर में बनने वाला एक वेस्ट प्रोडक्ट है, जिसकी मात्रा बढ़ने पर सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती है। आमतौर पर यूरिक एसिड (Uric Acid Pain) जोड़ों में इक्ट्ठा हो जाता है, जिसके कारण दर्द और चलने-फिरने में तकलीफ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यूरिक एसिड को कंट्रोल (How to control uric acid) में रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसी रोटियों (Roti) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यूरिक एसिड का दुश्मन है और इसे खाने से कुछ ही दिनों में इस समस्या का खात्मा हो सकता है। आइए इसके बारे में जानें...

यूरिक एसिड और गाउट (Uric Acid and Gout) जैसी समस्याओं से बचने के लिए खानपान का खास ध्यान रखना जरूरी है। दरअसल, यूरिक एसिड (What is uric acid?) शरीर में तब बढ़ता है जब पुरानी कोशिकाएं टूटने पर उनमें मौजूद Purines (प्रोटीन से संबंधित तत्व) ज्यादा मात्रा में टूटते हैं। इससे शरीर में Uric Acid जमा होने लगता है, जो गाउट जैसी बीमारी का कारण बन सकता है। हालांकि, कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन यूरिक एसिड को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। इनमें से एक महत्वपूर्ण आहार है रोटियां, जो सही तरीके से बनाई जाएं तो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकती हैं।

ये 4 रोटियां होती हैं Uric Acid की दुश्मन! डाइट में आज ही करें शामिल

जौ की रोटी (Jau Ki Roti/Barley Bread)
यूरिक एसिड (Uric Acid) को नियंत्रित करने के लिए बेहतरीन विकल्प जौ की रोटी होती है। इसमें फाइबर की अधिक मात्रा होती है, जो पाचन तंत्र को बेहतर बनाने का काम करती है और यूरिक एसिड के स्तर को घटाने में मदद करती है। यह रोटी हल्की होने के साथ शरीर को संतुलित तरीके से पोषण प्रदान करती है, जिससे गाउट के लक्षणों को कम किया जा सकता है।

बाजरे की रोटी (Baajre Ki Roti/Millet Bread)
यूरिक एसिड को कंट्रोल (How to reduce uric acid) करने के लिए बाजरे की रोटी भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें फाइबर और मिनरल्स का अच्छा सोर्स होता है, जो शरीर में यूरिक एसिड के लेवल को कम करने में मदद करता है। साथ ही बाजरे की रोटी खाने से वजन भी कंट्रोल में रहता है, जिससे गाउट का खतरा कम हो सकता है। इसे पाचन के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है।

चने की आटा रोटी (Chane Ki Roti/Gram Flour Bread)
ये रोटी खासकर उन लोगों के लिए लाभकारी है जिनका यूरिक एसिड (Uric Acid Tips) बढ़ा हुआ है। चने का आटा प्रोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है, जो शरीर से विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। यह रोटी लंबे समय तक पेट को भरा रखती है और गाउट के लक्षणों को नियंत्रित करने में सहायक होती है।

सादे गेहूं की रोटी (Gehu Ki Roti/Plain Wheat Bread)
यूरिक एसिड को कंट्रोल करने और गाउट की समस्या से राहत पाने के लिए सिर्फ गेहूं की रोटी भी एक अच्छा विकल्प हो सकती है, लेकिन यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि इसमें कम से कम घी या तेल का उपयोग किया जाए। गेहूं की रोटी (Gehu Ki Roti) शरीर को जरूरी कार्बोहाइड्रेट्स देती है, जो ऊर्जा का अच्छा स्रोत होती है। साथ ही यह पाचन तंत्र को भी संतुलित रखती है। हालांकि, इसे सीमित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए, क्योंकि अत्यधिक गेहूं भी यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा सकता है।

नोट: इन रोटियों को नियमित रूप से अपनी डाइट में शामिल करके आप यूरिक एसिड और गाउट की समस्या को काफी हद तक नियंत्रित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें… Breakfast: आप भी सुबह का नाश्ता करते हैं स्किप? पड़ सकता है महंगा, डिलीट हो रही दिमाग से मेमोरी

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 20:42 IST, December 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.