Download the all-new Republic app:

Published 23:23 IST, April 27th 2024

Sleeping Disorder: क्या हर दिन अधूरी नींद लेते हैं आप? इन बीमारियों का हो सकते हैं शिकार

अच्छी नींद व्यक्ति के दिमाग और शरीर दोनों के लिए बहुत जरूरी होता है, लेकिन पूरी नींद नहीं लेने से शरीर के साथ दिमाग पर भी इसका बुरा असर पड़ता है।

अधूरी नींद के नुकसान | Image: Freepik
Advertisement

Adhuri Neend Ke Nuksaan: आजकल की लाइफस्टाइल और ऑफिस वर्क के बीच लोग पूरी नींद नहीं ले पाते हैं, जिसका सीधा असर सेहत और दिमाग पर पड़ता है। दरअसल, अच्छी और पूरी नींद लेने से शरीर के अंगों को आराम और दिमाग को मजबूती मिलती है, लेकिन जब लोग पूरी नींद नहीं लेते हैं, तो ऐसे में दिमाग और शरीर को नुकसान पहुंचता है, जिसकी वजह से शरीर कई तरह की बीमारियों की चपेट में आने लगता है। तो चलिए जानते हैं कि अधूरी नींद के क्या-क्या नुकसान है।

दअसल, पूरी नींद न लेने पर दिमाग को ठीक से काम करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि दिमाग को आराम करने का पूरा समय नहीं मिल पाता है। जिसकी वजह से मस्तिष्क में न्यूरॉन्स ज्यादा काम करने लगते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में कोशिश करें की पूरी नींद लें।

Advertisement

दिमाग के लिए पूरी नींद क्यों जरूरी है?

डॉक्टरों के मुताबिक जब तक आप पूरी नींद नहीं देते हैं तब तक आप दिमाग के उन रास्तों को नहीं खोल सकते हैं जो आपको सीखने और याद रखने में मदद करती हैं। जिसकी वजह से ध्यान केंद्रित करना और तुरंत प्रतिक्रिया देना कठिन होता है। पूरी नींद दिमाग के कई कामों के लिए महत्वपूर्ण है, जिसमें तंत्रिका कोशिकाएं (न्यूरॉन्स) एक दूसरे के साथ कैसे संवाद करती हैं, यह भी शामिल है।

अधूरी नींद लेने पर होती हैं ये बीमारियां  

मानसिक स्थित पर असर 
नींद हमारे दिमाग के लिए बहुत ही जरूरी होता है, क्योंकि अधूरी नींद की वजह से पूरी तरह से दिमाग तरोताजा नहीं हो पाता है, जिसके चलते कई मानसिक समस्याएं हो जाती हैं और कई बार याददाश्त से जुड़ी परेशानी भी हो सकती है।

Advertisement

ऑस्ट‍ियोपोरोसिस
जब आप पूरी नींद नहीं लेते हैं तो आपकी हड्डियां कमजोर होना शुरू हो जाती है, इसके अलावा हड्डियों में मौजूद मिरनल्स का संतुलन भी बिगड़ जाता है जो जोड़ों में दर्द की समस्या को पैदा करने का काम करता है।

कैंसर
रिसर्च के मुताबिक अधूरी नींद लेने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके अलावा शरीर की कोशिकाओं को भी काफी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में कोशिश करें की पूरी नींद लें।

Advertisement

हार्ट अटैक
नींद पूरी न होने की वजह से शरीर के विषाक्त पदार्थ साफ नहीं हो पाते हैं और जिसकी वजह से हाई ब्लड प्रेशर की आशंका बढ़ जाती है। इससे हार्ट अटैक होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

डायबिटीज
अच्छी नींद नहीं मिलने से शरीर में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं जिसकी वजह कुछ बीमारियां भी हो सकती है जिसमें मधुमेह यानी डायबिटीज भी शामिल है। दरअसल, जब आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो आपमें जंक फूड खाने की इच्छा बढ़ जाती है जिसकी वजह से बल्ड शुगर जैसी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Honeymoon Destination: केरल की खूबसूरती के आगे फीका है मालदीव, कम खर्चे में बनाए यादगार हनीमून

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

23:23 IST, April 27th 2024