Download the all-new Republic app:

Published 16:17 IST, April 27th 2024

Diabetes से डायरिया तक के लिए बड़े काम का है कच्चा केला, गर्मियों में खाने के हैं लाजवाब फायदे

गर्मियों में सेहत का खास ख्याल रखना होता है। इस मौसम में गर्मी से कई बीमारियां आपको अपनी चपेट में लेने लगती है। ऐसे में कच्चा केला आपके बेहद काम आ सकता है।

कच्चा केला खाने के फायदे | Image: Freepik
Advertisement

Garmiyo Me Kacche Kele Ka Fayda: गर्मियों का मौसम में शुरू हो चुका है। इस सीजन में धूप, भीषण गर्मी और लू के चलते लोगों को कई सारी बीमारियां अपनी चपेट में लेने लगती हैं। ऐसे में अगर आप गर्मियों (Summer) से मौसम में गर्मी (Hot) से होने वाली बीमारी से बचना चाहते हैं, तो कच्चा केला आपके बेहद काम आ सकता है क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है।

कच्चे केले (Raw Banana) में फाइबर, आयरन, विटामिन B-6, मैग्नीशियम, पोटेशियम, कॉपर, मैंगनीज, विटामिन A और कैल्शियम जैसे कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो गर्मियों में गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाने के साथ ही कई और समस्याओं में भी बेहद फायदेमंद होते हैं। कच्चे केले (Raw Banana Benefits) के सेवन से डायबिटीज (Diabetes) से लेकर डायरिया (Diarrhoea) तक कई परेशानियां खत्म हो सकती है। तो चलिए कच्चे केले के फायदों के बारे में जानते हैं।

Advertisement

गर्मी (Hot) में कच्चा खेला खाने के फायदे

वजन कम करे (Weight Loss)
अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो कच्चा केला आपकी बहुत मदद कर सकता है। इसमें मौजूद फाइबर पेट को देर तक भरा रखता है, जिससे ओवरईटिंग से बच सकते हैं। ऐसे में इसका सेवन करना वेट लॉस में बहुत ही मदद करता है।

स‍िर दर्द, माइग्रेन में मिलेगी राहत
केला एक लो-एसिड फल है। ऐसे में अगर आप इसे खाकर दिन की शुरुआत करते हैं, तो गर्मी के दिनों में होने वाले सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या में राहत मिलती है।

Advertisement

शरीर में बढ़ाए एनर्जी
पोटेशियम से भरपूर केला शरीर को एनर्जी देने का काम करता है। गर्मियों में सूरज की धूप और गर्मी से लोग काफी सुस्त हो जाते हैं। ऐसे में कच्चा केला शरीर में एनर्जी बढ़ाने का काम कर सकता है।

कब्ज से दिलाए राहत
कच्चा केला (Kaccha Kela) पेट से जुड़ी परेशानियों जैसे कब्ज और एसिडिटी की समस्या से राहत दिलाने का काम करता है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन क्रिया को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

Advertisement

इम्यूनिटी बूस्ट करे
केले (Kacche Kele Khane Ke Faye) में मैग्नीशियम की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है। ऐसे में इसे खाने से शरीर की रोग प्रत‍िरोधक क्षमता बढ़ती है। इम्‍यून‍िटी बढ़ने से मौसमी बीमार‍ियां और स्‍क‍िन ड‍िजीज से बचाव होता है।

डायरिया से मिलेगी राहत
गर्मियों के मौसम में कई लोगों को डायरिया की समस्या होती है। ऐसे में कच्चा केला खाना काफी फायेदमंद होता है। इससे उल्टी से भी राहत मिल सकती है।

Advertisement

डायबिटीज करे कंट्रोल
कच्चा केला डायबिटीज की समस्या में भी बहुत ही फायदेमंद होता है। ऐसे में जिसे ब्लड शुगर की परेशानी हो उसे अपनी डाइट में कच्चा केला जरूर शामिल करना चाहिए। इससे डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें… Smelly Hair: महंगे शैंपू के बाद भी बालों से आने लगती है बदबू? ये टिप्स मिनटों में दूर करेंगे समस्या

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

16:17 IST, April 27th 2024