पब्लिश्ड 23:30 IST, August 7th 2024
खुल गया मल्लिका शेरावत की फिटनेस का राज, रोज पीती हैं ये ग्रीन जूस; देती हैं उम्र को मात
Mallika Sherawat Fitness Secret: अपनी अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इस उम्र में अपनी फिटनेस का ख्याल कैसे रखती हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read
Mallika Sherawat Fitness Secret: 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपने बोल्ड और खूबसूरत अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से वह फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अभी भी वह अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर की सुर्खियों में आ जाती हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने 47 की उम्र में भी खुद को इतना फिट रखा हुआ है, कि उन्हें देखकर उनकी ऐज का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है। ऐसे में हर कोई उनकी फिटनेस का राज जानना चाहते हैं। ऐसे में मल्लिका ने अपनी फिटनेस का राज खोलते हुए बताया कि फिट और ग्लोइंग रहने के लिए वह करती हैं साथ ही उन्होंने अपने फेवरेट ड्रिंक का भी खुलासा किया।
मल्लिका शेरावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक हेल्दी जूस पीती नजर आ रही हैं। बता दें कि यह जूस हरे पत्तेदार सब्जियों, खीरे, हरे सेब और नींबू से बना है। जिसका खुलासा उन्होंने वीडियो के कैप्शन में किया है। एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ग्रीन जूस मेरा फेवरेट ड्रिंक है"।
कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रही मल्लिका को आई किसकी याद
मल्लिका हाल ही में पेरिस में छुट्टियां मनाने के बाद कैलिफोर्निया लौटी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें घर वापस आकर कैसा लग रहा है। मल्लिका ने अपने पालतू डॉगी के साथ खेलते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "घर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है, लॉस एंजिल्स, मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही थी।"
परिवार से रिश्ते तोड़ फिल्म इंडस्ट्री में बनाई जगह
एक्ट्रेस की लाइफ के बारे में बात करें तो उनका जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के हिसार में हुआ था। वह रोहतक के जाट परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से फिलॉसफी की डिग्री हासिल की। उनका असली नाम रीमा लांबा है। एक्ट्रेस के पिता मल्लिका को आईएएस बनाना चाहते थे, लेकिन वह बचपन से ही फिल्मों में जाने का सपना देखती थी। जब मल्लिका ने फिल्मों में कदम रखा तो परिवार वालों ने उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए।
इस सीन ने बना दिया रातों-रात स्टार
उन्होंने 2002 में करीना कपूर-तुषार कपूर स्टारर फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से सिनेमा में कदम रखा। लेकिन लीड रोल के तौर पर उन्हें फिल्म 'ख्वाहिश' ऑफर हुई, जिसमें उनका किसिंग सीन काफी चर्चाओं में रहा। इसके बाद उन्होंने इमरान हाशमी की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'मर्डर' में काम किया। बोल्ड सीन की वजह से वह रातों-रात स्टार बन गईं।
मल्लिका ने इन फिल्मों में बिखेरा बोल्डनेस और खूबसूरती का जादू
उन्होंने 'हिस', 'पॉलिटिक्स ऑफ लव', 'ख्वाहिश', 'बचके रहना रे बाबा', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'आप का सुरूर- द रियल लव स्टोरी', 'डबल धमाल', 'वेलकम' और 'किस किस की किस्मत' जैसी कई फिल्मों में काम किया। मल्लिका ने हिंदी के अलावा अंग्रेजी और चाइनीज फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने इंटरनेशनल स्टार जैकी चैन के साथ भी काम किया है। वह हॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आईं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अपडेटेड 23:30 IST, August 7th 2024