Download the all-new Republic app:

Published 12:30 IST, July 19th 2024

Low Blood Pressure Remedies: अचानक से BP हो गया है डाउन? न हो परेशान, इन टिप्स के साथ मिलेगी राहत

Home Remedies For Low Blood Pressure: अगर आपका ब्लड प्रेशर लेवल अचानक से कम हो जाता है तो आपको यहां दिए गए घरेलू टिप्स फौरन अप्लाई करने चाहिए।

लो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के टिप्स | Image: Pexels
Advertisement

Home Remedies For Low Blood Pressure: भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने सपनों और अपने अपनों के पीछे भागते-भागते अपनी सेहत का ध्यान रखना बिल्कुल भूल जाते हैं। जिस कारण उन्हें कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स होने लगती है। इन समस्याओं में से एक है ब्लड प्रेशर का कम हो जाना।

आजकल ब्लड प्रेशर का लो होना काफी आम समस्या बन गई है। हालांकि ये एक गंभीर समस्या है जो हमें कई अन्य तरह की बीमारियों की ओर धकेलती है। कुछ लोगों का बीपी अचानक से लो हो जाता है। किसी बात को बहुत ज्यादा सोचना, ये किसी घटना के घटित होने पर अक्सर बीपी लो जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं।

Advertisement

वहीं, अगर आप भी लो ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो आपको यहां दिए गए टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए। इन टिप्स से आपका घटा हुआ बीपी फिर से नॉर्मल हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि बीपी लो होने पर आपको क्या करना चाहिए।

ब्लड प्रेशर लो होने पर करें ये उपाय (Tips to control low blood pressure)

नींबू पानी

Advertisement

अगर अचानक से आपका ब्लड प्रेशर लो हो गया है तो बिना किसी देरी के नींबू, नमक और चीनी का घोल बनाकर आपको फौरन पी लेना चाहिए। दरअसल, ड्रिंक लो बीपी को बैलेंस कर शरीर के हाइड्रेशन लेवल को भी बढ़ाता है।

चाय

Advertisement

लो बीपी होने पर आप चाय का सेवन भी कर सकते हैं। चाय की चुस्की आपके लो ब्लड प्रेशर को मेंटेन करने में काफी हद तक मदद करेगी। आप नॉर्मल चाय की जगह लेमन टी भी पी सकते हैं।

कॉफी

Advertisement

ब्लड प्रेशर कम होने पर आप एक कप स्ट्रॉन्ग कॉफी पी सकते हैं। इससे आपका लो बीपी काफी हद तक बैलेंस हो जाएगा। इसे पीकर आप बेहतर महसूस करेंगे।

मीठा खाएं

ब्लड प्रेशर कम होने पर हो सके तो कुछ मीठा खाएं। मीठे में आप चॉकलेट खा सकते हैं। यह आपके बीपी लेवल को बैलेंस करने का काम करेगी। साथ ही इसे खाकर आप बेहतर महसूस करेंगे।

ऐसी रखें डाइट

इसके अलावा जिन लोगों को अक्सर लो बीपी की समस्या बनी रहती है उन्हें अपनी डाइट में ड्राई फ्रूट्स, हरी पत्तेदार सब्जियां, नींबू पानी, नमक, चीनी आदि चीजें शामिल करनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें: हाथ-पैरों की खूबसूरती बढ़ाएगा Epsom Salt, ऐसे करें इस्तेमाल; नहीं होगा फंगल इंफेक्शन

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

12:30 IST, July 19th 2024